भाजपा जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी ने ली महत्वपूर्ण बैठक
जिला भाजपा अध्यक्ष सहित विधायकगण भी हुए शामिल
सी एल गौर रायसेन
गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में आगामी भाजपा की नवागत जिला कार्य समिति के गठन को लेकर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं भोपाल संभाग प्रभारी कांत देव सिंह की विशेष मौजूदगी में जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक ठाकुर रामपाल सिंह सांची विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी एवं भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा के साथ संगठनात्मक बैठक लेकर आगामी समय में गठित होने वाली नवागत भाजपा जिला कार्य समिति के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं भोपाल संभाग प्रभारी कांत देव सिंह सहित मौजूद विधायकों का भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर श्री सिंह ने मौजूद विधायकों से राय मशविरा करते हुए जिला स्तरीय कार्यकारणी में शामिल होने वाले सभी मोर्चा पदाधिकारीयो एवं कार्यसमिति सदस्यों के बारे में विचार विमर्श कर सुझाव लिए।

इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि भाजपा जिला कार्य समिति में ऐसे पदाधिकारीयो को शामिल किया जाए जो संगठन के प्रति समर्पित भाव एवं पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ काम करें एवं संगठन को ऊंचाईयो तक ले जाने में सहयोग प्रदान करें। बैठक में मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य राज्य मंत्री एवं उदयपुरा विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल बाहर प्रवास पर होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके परंतु संभाग प्रभारी श्री सिंह ने उनसे दूरभाष के माध्यम से विचार विमर्श कर उनसे सुझाव लिए । इस दौरान बैठक में मौजूद विधायको ने भी भोपाल संभाग प्रभारी कांत देव सिंह को जिला कार्य समिति गठन के मामले में राय देते हुए अपनी ओर से सुझाव दिए।