Let’s travel together.

भाजपा जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी ने ली महत्वपूर्ण बैठक

0 119

जिला भाजपा अध्यक्ष सहित विधायकगण भी हुए शामिल

सी एल गौर  रायसेन

गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में आगामी भाजपा की नवागत जिला कार्य समिति के गठन को लेकर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं भोपाल संभाग प्रभारी कांत देव सिंह की विशेष मौजूदगी में जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक ठाकुर रामपाल सिंह सांची विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी एवं भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा के साथ संगठनात्मक बैठक लेकर आगामी समय में गठित होने वाली नवागत भाजपा जिला कार्य समिति के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं भोपाल संभाग प्रभारी कांत देव सिंह सहित मौजूद विधायकों का भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर श्री सिंह ने मौजूद विधायकों से राय मशविरा करते हुए जिला स्तरीय कार्यकारणी में शामिल होने वाले सभी मोर्चा पदाधिकारीयो एवं कार्यसमिति सदस्यों के बारे में विचार विमर्श कर सुझाव लिए।

इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि भाजपा जिला कार्य समिति में ऐसे पदाधिकारीयो को शामिल किया जाए जो संगठन के प्रति समर्पित भाव एवं पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ काम करें एवं संगठन को ऊंचाईयो तक ले जाने में सहयोग प्रदान करें। बैठक में मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य राज्य मंत्री एवं उदयपुरा विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल बाहर प्रवास पर होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके परंतु संभाग प्रभारी श्री सिंह ने उनसे दूरभाष के माध्यम से विचार विमर्श कर उनसे सुझाव लिए । इस दौरान बैठक में मौजूद विधायको ने भी भोपाल संभाग प्रभारी कांत देव सिंह को जिला कार्य समिति गठन के मामले में राय देते हुए अपनी ओर से सुझाव दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811