सुरेंद्र जैन धरसीवां
राजेंद्र कंवर को धरसीवां की प्रमुख सिलतरा पुलिस चौकी चौकी प्रभारी बनाया गया है।लेकिन यह भी संयोग हे किपुलिस थाना धरसीवां में टी आई राजेंद्र दीवान पहले से पदस्थ हैं ।लेकिन अब थाना क्षेत्र की सिलतरा पुलिस चौकी में भी राजेंद्र कंवर कार्यभार संभाल चुके हैं मतलब अब दो राजेंद्र मिलकर अपराधों पर अंकुश लगाएंगे ।
टी आई धरसीवां राजेंद्र दीवान को आए भले ही बहुत कम समय हुआ है लेकिन उन्होंने बहुत कम समय में धरसीवा क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है चाहे राजनीतिक हों सामाजिक हों या धार्मिक व्यक्ति सभी उनकी व्यक्तिगत तारीफ करते हैं
राजेंद्र कंवर को धरसीवां की प्रमुख सिलतरा पुलिस चौकी चौकी प्रभारी बनाया गया है देखना होगा कि टी आई की तथा वह कब तक जनता के दिलों में जगह बनाते हैं।

अवैध शराब गांजा लूटपाट की दें सूचना होगी कार्यवाही
नवागत चौकी प्रभारी राजेंद्र कंवर के लिए अपराधों का गढ़ पूरी तरह से नया है लेकिन उन्होंने जनता से अपील की है कि निडर होकर अवैध शराब गांजा या लूटपाट आदि जो भी अपराध कहीं कोई करता है तो पीड़ित ओर ग्रामीण निडर होकर उन्हें तत्काल सूचना दें अपराधों को रोकने में पुलिस की गुप्त रूप से मदद करें ताकि क्षेत्र में कोई अपराध न हो