सीताराम महायज्ञ एवं राम कथा के आयोजन के साथ हनुमान मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया हनुमान जी का जन्मोत्सव
पंडित राम कृष्ण जी महाराज के मुखारबिंद से रामकथा
भगवान राम और हनुमान के जीवन चरित्र की कथा को सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
सी एल गौर रायसेन
नगर के खुन खुन बाग वाले हनुमान मंदिर पर आयोजित हो रहे श्री सीताराम महायज्ञ एवं श्री राम कथा के पावन आयोजन के अवसर पर शनिवार को हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से सभी भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया इस दौरान भक्त जनों ने बालाजी सरकार के दर्शन लाभ लिए।
वहीं दूसरी और मंदिर परिसर में आयोजित हो रही राम कथा में कथा का वाचन करते हुए पंडित राम कृष्ण जी महाराज ने कहा कि भगवान राम जी का चरित्र बहुत ही सुंदर है जो भी भक्त भगवान की लीला को सुनता है और मनन करता है उसे पर अवश्य ही भगवान राम कृपा बरसाते हैं गोस्वामी तुलसीदास जी ने भी भगवान राम के जीवन चरित्र लीला का रामायण जी के माध्यम से जो मार्ग बताया है उसे पर चलकर हर भक्त अपने मानव जीवन का उद्धार कर सकता है।
कथावाचक पंडित राम कृष्ण महाराज ने भगवान राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न और हनुमान जी महाराज के जीवन चरित्र पर विस्तार के साथ भक्तों को समझाया और कहा कि भगवान राम की कथा अपार्ट सागर है जिसकी जितनी महिना महिमा गई जाए उतनी कम है राम कथा को सुनकर आप इस भाव से पर लगा सकते हैं भगवान राम जी ने जो लीलाएं और चरित्र हमें दिखाया है उनके बताएं मार्ग पर चलकर आप अपने जीवन को धन्य कर सकते हैं। राम कथा वाचन के दौरान श्री रामचरितमानस पर आधारित संगीतमय भजनों को सुनकर पंडाल में मौजूद भक्त खुशी से झूम उठे। सीताराम महायज्ञ एवं राम कथा के आयोजन में बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी धर्म का लाभ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं सबसे अधिक संख्या महिला भक्तों की देखी जा रही है धर्म के प्रति महिलाओं में अति उत्साह का वातावरण देखने में आ रहा है।