Let’s travel together.

आगामी  कार्यक्रमों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में जिला स्‍तरीय बैठक आयोजित

0 70

जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल, विधायक सुरेंद्र पटवा, पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह ने दिया पदाधिकारियों को मार्गदर्शन

सी एल गौर रायसेन

जिला भाजपा कार्यालय रायसेन में बुधवार को जिला स्तरीय पदाधिकारी की विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा संगठन प्रभारी सुधीर अग्रवाल, भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा, पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंडल अध्यक्ष विशेष तौर पर मौजूद रहे ।

कार्यक्रम से पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप जलाकर अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आयोजित बैठक में सारगर्वित विचार व्यक्त करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि आगामी समय में पार्टी द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर यह बैठक रखी गई है आप सभी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के पदाधिकारी और देवतुल्‍य कार्यकर्ता है आपकी मेहनत से ही संगठन उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है पार्टी के कार्यक्रमों से लेकर सभी कामों में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का निरंतर सहयोग मिल रहा है उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों को

सहयोग आजीवन सहयोग निधि में बेहतर सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया एवं लक्ष्य से अधिक जीवन सहयोग नीति एकत्रित करने वाले मंडल अध्यक्षों का मंच के माध्यम से स्वागत सम्मान किया। यह अवसर पर बैठक में मौजूद भोज पर विधायक सुरेंद्र पटवाने कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष अपनी अपनी

जिम्मेदारी समझते हुए संगठन को मजबूत बनाने में सहयोग प्रदान करें और आजीवन सहयोग निधि में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें। बैठक में मौजूद पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जिला संगठन सक्रिय रहकर काम कर रहा है श्री सिंह ने जिला भाजपा अध्यक्ष श्री शर्मा की मंच से सराहना करते हुए कहा कि उनके निर्देशन में पार्टी को सराहनीय सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा कि आगामी होने वाले सभी कार्यक्रमों में आप सभी सक्रियता के साथ अपने-अपने जिम्मेदारी को निभाएं।

जिला भाजपा संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल ने विस्तार से आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि आगामी 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा, 14 अप्रैल को डॉक्टर अंबेडकर जी की जयंती मनाना है। उन्‍होंने आजीवन सहयोग निधि में सराहनीय सहयोग करने वाले मंडल अध्‍यक्षों की सराहना की। जिले भर में सॉचेत भाजपा मंडल आजीवन सहयोग निध‍ि एकत्रित करने में प्रथम स्‍थान पर रहा जिसकी सभी ने मंच से सराहना की। वहीं कार्यक्रम में सॉचेत मंडल अध्‍यक्ष बीरेन्‍द्र बघेल एवं रायसेन मंडल अध्‍यक्ष आदित्‍य शर्मा सहित अग्रेणी रहने वाले अन्‍य मंडल अध्‍यक्षों का अतिथियों द्वारा मंच सम्‍मान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811