मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के ग्राम गीदगढ़ टोला सीलिंग में बन रहे मंदिर पर गुरु रविदास जी समिति द्वारा बुधवार को देर शाम गुरु रविदास साहेब की 648 जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सांची क्षेत्र के विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी कार्यक्रम में पहुंचे संत सिरोमणि श्री रविदास जी की जयंती समारोह मे सम्मलित होकर पूज्य संत सिरोमणि को नमन कर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि रविदास ने समाज की कुरीतियों और अंधविश्वासों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उस जमाने में अछूत, जातिपाति आदि बड़ी समस्या थी तथा ऐसे लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी। उन्होंने समाज के वंचितों व उपेक्षित समुदाय के लोगों के लिए कार्य किया। अपने ईश्वर की भक्ति के पदों से मानवतावाद का संदेश दिया। ईश्वर के सामने हर कोई बराबर है।ईश्वर किसी मनुष्य के साथ भेद-भाव नहीं करता है। आज ऐसे समुदाय के लोगों ने उनके विचारों के आधार पर विकास किया है। हमें रविदास के उपदेशों पर चलना चाहिए। संत जी की अमर वाणी है-मन चंगा तो कठौती में गंगा। इसलिए मन की निर्मलता ही सब कुछ है। आडंबर और भेद-भाव ईश्वर को पसंद नहीं हैं। डॉक्टर प्रभु राम चौधरी द्वारा मंदिर के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की गई। बता दे की ग़ीदगढ़ सीलंग में कई बरसों से गुरु रविदास साहब जी का मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है।जहां पर रविदास जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम होता है। कार्यक्रम में जनपद सदस्य शर्मिला चरण सिंह अहिरवार द्वारा क्षेत्रीय विधायक का साल और पगड़ी पहनकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम गीदगढ़ सरपंच लीला किशन अहिरवार, अंबाडी सरपंच प्रतिनिधि रमेश कुमार अहिरवार, चरण सिंह अहिरवार,
दुर्जन सिंह, रविदास समिति अध्यक्ष भरोसी लाल, हल्के राम ,हरि नारायण, केसर सिंह चौकीदार ,केसरी लाल एवं समाज ग्रामवासी परिवार उपस्थित रहे।