– पूर्व प्रवक्ता धैर्यवर्धन शर्मा ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किए बजट को लोक हितैषी बजट बताया
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के पूर्व प्रवक्ता धैर्यवर्धन शर्मा ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आज प्रस्तुत किए बजट को लोक हितैषी बजट की संज्ञा देते हुए कहा कि सरकार ने महिलाओं, किसानों, विद्यार्थियों, ओबीसी, एससी, एसटी सहित सभी वर्गों की बेहतरी का प्रयास किया हैं।
एक ओर जहां धान पर बोनस देने का किसान हितैषी कदम है तो वहीं दूसरी ओर लाडली बहिनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ने की योजना आधी आबादी को सशक्त बनाने का ईमानदार प्रयास हैं।
शिवपुरी भाजपा के वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए पिछले वर्षों की तुलना में अतिरिक्त पंद्रह प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, एमबीबीएस की 400 और मेडिकल पीजी हेतु 252 सीट्स और बढ़ाकर आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने का संकल्प जताया है ।
प्रदेश में नई इलेक्ट्रॉनिक बसें चलाने सहित परिवहन को और सुगम बनाने के शानदार प्रयास सराहना योग्य हैं ।