-सुबह शाम सर्दी और दिन में गर्मी के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
इस समय मौसम में उतार-चढ़ाव से अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार संख्या बढ़ रही। अस्पताल में पहुंचे मरीजों में अधिकांश का शरीर बुखार से तप रहा है, तो सांस लेने में परेशान, सर्दी खांसी के मरीज अस्पताल में ज्यादा पहुंच रहे। बच्चे बुजुर्ग सभी बीमारियों की चपेट में आ रहे है।
मौसम में पिछले दो दिन से लगातार बदलाव हो रहा है। दिन में गर्मी है तो रात को ठंडी हवाएं चल रहीं हैं। दो दिनों से तो रात के समय तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो गई है। मौसम के इस उतार चढ़ाव से वायरल बुखार और सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। लगातार बढ़ती ही जा रही है।

दीवानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। निजी चिकित्सकों के यहां भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। दीवानगंज के सरकारी अस्पताल में जहां पहले 40 से 50 मेरी जाते थे अब 80 से 100 मरीज़ रोज इलाज करने के लिए आ रहे हैं। क्षेत्र में मौसम काफी बदल चुका है। कभी गर्मी परेशान कर रही है तो कभी तेज धूप तो कवि सर्दी। जिसका असर लोगों की सेहत पर देखा जा रहा है। दीवानगंज अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ जुटने लग जाती है। जिससे पर्चा काउंटर पर लंबी कतारें लगी रहती है।
इनका कहना हे –
इस समय मौसम के मिजाज में बदलाव आ रहा है। जिस कारण सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। इस इस मौसम में सावधानी की आवश्यकता है। खान-पान का विशेष ध्यान रखें। सेहत प्रभावित होने पर चिकित्सक को दिखाकर ही दवा लें। बिना डॉक्टर दिखाएं मेडिकल से दवाई ना ले।
-एके माथुर दीवानगंज मेडिकल ऑफिसर