उवेश खान बेगमगंज/सिलवानी रायसेन
गर्मी बढ़ते ही न सिर्फ इंसान, बल्कि बेजुबान पक्षी भी पानी और आश्रय की कमी से जूझने लगते हैं। हर साल गर्मी में हजारों पक्षी प्यास से दम तोड़ देते हैं, लेकिन इस बार बेगमगंज और सुल्तानगंज में वन विभाग की एक अनोखी पहल देखने को मिली। वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद अहिरवार की इस मुहिम के तहत बेगमगंज के सभी सरकारी दफ्तरों में पक्षियों के लिए घोंसले और पानी के पात्र लगाए गए और अब इसे सुल्तानगंज में भी आगे बढ़ाया गया है। यहां थाना परिसर, हाई स्कूल, पंचायत भवन सहित कई जगहों पर घोंसले और पानी के पात्र टांगे गए हैं, ताकि तपती गर्मी में पक्षियों को राहत मिल सके। इस अभियान में थाना प्रभारी श्याम राज सिंह, हाई स्कूल के प्राचार्य राकेश सोनी और वन विभाग के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

अब ये घोंसले उन पक्षियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बनेंगे, जो भीषण गर्मी में पानी और आश्रय की तलाश में भटकते हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी अहिरवार ने लोगों से भी अपील की है कि वे अपनी छतों और बालकनी में दाना-पानी रखें, ताकि बेजुबान परिंदों की जान बचाई जा सके। क्योंकि पक्षी सिर्फ हमारे आस-पास का वातावरण सुंदर नहीं बनाते, बल्कि वे जैविक संतुलन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। याद रखें, पक्षियों के आवास को नष्ट करना कानूनी अपराध है और हम सबकी जिम्मेदारी है कि प्रकृति के इन नन्हे जीवों की सुरक्षा करें। तो आइए, इस गर्मी में एक छोटा-सा प्रयास करें और इन प्यासे परिंदों की मदद करें!