270 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब जब्त, 3000 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मौके एक किया नष्ट
-आगामी त्यौहार होली पर रायसेन आबकारी विभाग सक्रीय
रायसेन। आबकारी अमले ने जिले मे मंडीदीप अंतर्गत झिरी के जंगलों मैं और बेगमगंज स्थित सीता पार ग्राम मैं दबिश दी गयी जिसमे 14 प्रकरण दर्ज हुए 6 लोगो को मोके पर गिरफ्तार किया गया कार्यवाही मे 270 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब जब्त की गई एवं लगभग 3000 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया जिसका मूल्य 354000 रुपये है,कार्यवाही मैं उड़न दस्ता दलों का नेतृत्व श्री रविंद्र अहिरवार आबकारी उप निरीक्षक एवं श्री मुकेश श्रीवास्तव आबकारी उप निरीक्षक द्वारा किया गया।

इस कार्यवाही से होली पर अवैध शराब विक्रय में अंकुश लगेगा पूर्व मे भी आबकारी विभाग की कार्यवाही मैं बमोरी के जंगलों में, ध्वज, महुआ खेड़ा, गोपाल पुर पड़ाव के जंगलों, सिंधी कैंप बाड़ी ,अमरवाद, सोन्थर सोसाइटी कामतोंन कसिया सेमरी पंप हाउस,तामोट, सररई, , अर्जुन नगर ,मंडीदीप नया पुरा दिवतिया जैसे कच्ची एवं अवैध शराब के विक्रय स्थलों पर बड़ी कार्यवाही की गई थी जिसमे कई सौ लीटर अवैध शराब एवं हजारो किलो महुआ लहान जब्त किया गया था इस प्रकार की बड़ी कार्यवाही से अवैध शराब के निर्माण विक्रय संग्रहण एवं परिवहन मैं कमी आएगी।

सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि आगामी होली पर्व के मद्देनजर विशेष उड़ान दस्तक दलों का गठन किया गया है जो प्रतिदिन ऐसी कार्यवाही करेंगे।
उल्लेखनीय हे कि कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन मैं श्रीमती वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी के आदेश से कंट्रोलर सुदीप तोमर के निर्देशन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल के नेतृत्व मे दो आबकारी उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है जो अवैध शराब प्रतिदिन कार्यवही करेगा