Let’s travel together.

तारफैसिग मे फंसकर हुई तेंदुए की मौत को लेकर वनविभाग ने दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

0 53

देवेन्द्र तिवारी सांची,रायसेन

तीन दिन पूर्व ग्राम गुलगांव के पास एक खेत की तारफैसिग मे फंसकर हुई तेंदुए की मौत मामले में वनविभाग ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा वनविभाग का शिकार का वनप्रकरण दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार नगर से चार किमी दूर स्थित ग्राम गुलगांव के समीप गुलगांव के एक खेत की तारफैसिग मे फंसकर तेंदुए की मौत हो गई थी तब वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया था तथा तेंदुए को तार से निकाल कर उसका उपचार शुरू किया परन्तु उपचार के दौरान तेंदुए की मौत हो गई थी इस मामले को वनविभाग ने गंभीरता से लेकर जांच शुरू की थी तब वनविभाग के अधिकारी कर्मचारियों जिनकी जिम्मेदारी वनो की सुरक्षा एवं वनजीवो की सुरक्षा कंधों पर रहती हैं तब कर्मचारियों पर सवाल खडे हो चले थे कि वनविभाग के कर्मचारियों को ही अपने क्षेत्र में तेंदुआ होने की भनक तक नहीं लग सकी जिससे वनजीवो की सुरक्षा की ओर ध्यान दिया जा सके ऐसे ही एक मामले की खबर नरखेडा गांव के पास तेंदुए की खबर सुनने को मिली थी ।आखिर कार वनविभाग के अधिकारियों ने तेंदुआ मामले में रामभरोसे अहिरवार जो खेत मालिक है 58 वर्षीय निवासी गुलगांव एवं अनिल पुत्र कैलाश उम्र 40 वर्ष है खेत में फसल की सुरक्षा करने तार के फंदे लगाये गए थे जिनमें तेंदुए की फंसकर जान चली गई ।इन दोनों को वनविभाग ने वन अधिनियम अंतर्गत वनजीवो के शिकार अंतर्गत वन अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया एवं न्यायालय भेजा जहाँ से न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया ।बहरहाल वनो की सुरक्षा में चूक को लेकर भी वनविभाग अपने तैनात अधिकारी कर्मचारियों पर भी लगाम कसी जाना चाहिए जिससे वनजीवो की एवं वनसंपदा की सुरक्षा हो सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811