Let’s travel together.

विश्व परिवार दिवस पर विशेष… परिवार से बढ़कर होता है सामाजिक परिवार जिसमें संपूर्ण समाज के हित सधे रहते हैं- मनोज पांडे

0 299

- Advertisement -

विदिशा। परिवार के लिए सभी जीते हैं और उसके हितों की रक्षा के लिए परिवार जन हर दम खड़े रहते हैं लेकिन संपूर्ण समाज के हितों की कल्पना एवं उसके लिए कार्य करने वाला सामाजिक परिवार समाज से भी बड़ा होता है उक्त उद्गार मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे ने मुक्तिधाम परिसर में आयोजित विश्व परिवार दिवस कार्यक्रम के दौरान कहा।

उन्होंने आगे कहा कि हम सभी परिवार के संरक्षण उनके हितों के लिए सोचते हैं लेकिन सामाजिक परिवार एक ऐसा सामाजिक संगठन होता है जो परहित की सोच के अनुसार कार्य करता है। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक आज सामाजिक परिवार का ताना-बाना इतना बढ़ चुका है जैसे पूरा समाज विश्व समाज के रूप में हमारा अपना परिवार कहलाता है। उन्होंने आगे कहा कि मुक्ति धाम सेवा समिति एवं टीम मुक्तिधाम लगातार सामाजिक हितों के लिए हरदम तत्पर रहता है जिसमें हर संप्रदाय हर धर्म और जाति के लोग एक सामाजिक इकाई के रूप में कार्य करते हैं और सही मायने में यही विश्व के सामाजिक परिवार को भी परिभाषित करता है। संस्था सचिव के मुताबिक आज पर्यावरण से लेकर हर सेवा गतिविधियां इसी सामाजिक परिवार के दायरे में आती हैं चाहे वह पर्यावरण से जुड़ा हो दीन दुखियों की सेवा से जुड़ा हो या फिर उनके सुखद भविष्य की कामना करने की बात हो। श्री पांडे के मुताबिक अपने लिए तो सभी जीते हैं लेकिन परहित के लिए जीवन जीना ईश्वर को भी पसंद है इसलिए आज समस्त मानव जाति एक सामाजिक परिवार के रूप में सब के हितों को लेकर चलती है। उन्होंने आगे कहा कि मुक्तिधाम परिवार का सामाजिक सरोकार से बड़ा नाता है जो सभी को लेकर साथ चलता है। लायन राजकुमार सर्राफ ने कहा कि हम सब सामाजिक होते हुए भी एक परिवार की भांति जुड़े हुए हैं और यह अवसर मुक्ति धाम सेवा समिति के द्वारा हम सभी को मिलता है।

कार्यक्रम के दौरान विश्व परिवार दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ और सभी ने एक ऐसे स्थल का निर्माण किया जहां सामूहिक रूप से सभी लोग एक साथ एकजुटता के साथ बैठ सकते हैं और उसका नाम परिवार वाटिका के नाम पर किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे अनाज व्यापारी मान सिंह रघुवंशी द्वारका प्रसाद खत्री लॉयन अजय साहू लायन राजकुमार सर्राफ पूर्व जनपद सीईओ हरिनारायण शर्मा संतोष गुप्ता लाला राम रघुवंशी मोहनलाल साहू मुकेश कुशवाहा मोहित राठौर ललित किशोर सक्सेना डॉ हेमंत विश्वास सत्यम ताम्रकार आदि खासतौर से मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने विश्व परिवार दिवस को सामाजिक परिवार दिवस के रूप में मनाते हुए सब के हितों एवं एकजुटता से काम करने का संकल्प भी लिया।

न्यूज सोर्स-मनोज पांडे सचिव मुक्ति धाम सेवा समिति विदिशा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अपना सबसे बड़ा सपना पूरा करने जा रहे अली गोनी     |     जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग में अभी जारी रहेगी बारिश, झालावाड़ में बिजली गिरने से मजदूर की मौत     |     कुश मांगलिक भवन में कुशवाहा समाज की बैठक आयोजित     |     ओला पीड़ित किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा     |     वजन कम करने की कोशिश में लगे हैं, तो दही के साथ शामिल करें ये फूड आइटम्स     |     सवाई माधोपुर कंकाल मामला, लेनदेन में साथियों ने की भीम सिंह गुर्जर की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार     |     भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा की मंडलों की बैठक हुई सम्पन्न     |     आरोग्य भारती मध्य भारत प्रांत जिला रायसेन की बैठक सम्पन्न     |     10 गुना महंगी हैं प्राइवेट पब्लिशर्स की पुस्तकें     |     गृह शांति के लिए चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों तक करें ये एक काम     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811