गढ़ी वन परिक्षेत्र की सर्रा बीट का मामला
सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
वन परिक्षेत्र गढ़ी के अंतर्गत वन्य प्राणी तेंदुआ लकड़ी में लगे तार नुमा फंदे में फंस गया। तेंदुआ के फंसने की जानकारी मिलने पर वन अमले ने मौके पर पहुंचकर विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया तथा तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक गढ़ी वनपरिक्षेत्र की सर्रा बीट के किटोरा गांव के पास 109 कंपार्टमेंट के जंगल से लगे क्षेत्र में एक तेंदुआ लकड़ी में लगे फंदे नुमा तार में फंस गया। घटना शुक्रवार शनिवार की रात की है शनिवार की सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तथा वन अमले को सूचना दी। सूचना पर डीएफओ विजय कुमार , वन परिक्षेत्राधिकारी धीरेंद्र पांडे वन अमले के साथ मौके पर पहुँचे तथा पूरे घटनाक्रम की फ़ोटो वीडियो वरिष्ठ कार्यालय को भेजी। जानकारी मिलने पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से विशेषज्ञों की टीम रेस्क्यू के लिए भेजी गई।

रेस्क्यू के लिए पहुंची टीम में रातापानी में तैनात डॉक्टर प्रशांत देशमुख एवं डॉक्टर ओक मौजूद रहे। विशेषज्ञों की टीम ने पहले मौके का मुआयना किया तथा तेंदुए को बेहोश कर फंदे से निकाला। रेंजर धीरेंद्र पांडे ने बताया कि तेंदुए को रेस्क्यू के बाद उसका उपचार किया गया तथा सभी प्रकार की जांच के बाद तेंदुए के पूरी तरह सुरक्षित होने की जानकारी मिली। तेंदुए के पूरी तरह होश में आने के बाद उसे भोपाल स्थित वन बिहार में विशेष वाहन की मदद से छोड़ा गया।