Let’s travel together.

राज्य अंतर्विश्वविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता: छिंदवाड़ा,भोपाल और खरगौन पहुंचे अगले राउंड में

0 43

रिपोर्ट धीरज जॉनसन दमोह

राज्य अंतर्विश्वविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय एकलव्य विश्वविद्यालय और पीएम श्री कॉलेज में प्रारंभ हुआ जिसमें बरकतउल्ल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा को 20 रन से शिकस्त दी। राज शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा ने महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर को 9 विकेट से हराया, वहीं क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन और रानी अंवतीबाई विश्वविद्यालय सागर के मध्य खेला गया जिसमें खरगौन ने सागर को चार विकेट से मात दी।

मैच के एम्पायर प्रशांत गुप्ता,विक्रांत परिहार, प्रेम दुबे, प्रहलाद राय एवं स्कोरर प्रिंस चक्रवर्ती, यश ठाकुर एवं मैच ऑब्जर्वर रोहित अठ्या रहें।
आज के मैच ग्वालियर और छिंदवाड़ा,भोपाल और जबलपुर, उज्जैन और गुना,इंदौर और खरगौन
के मध्य खेले जाएंगे।

खेल समिति प्रमुख डॉ रश्मि जेता ने बताया कि पी एम श्री कॉलेज के लिए अत्यधिक गौरव का विषय है कि अनेक वर्षों के पश्चात राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन प्राचार्य डॉ आलोक जैन के निर्देशन एवं सम्पूर्ण कॉलेज स्टाफ के सहयोग से सफलता पूर्वक चल रहा है इस टूर्नामेंट का फाइनल 22 फरवरी को संपन्न होगा समस्त खेल प्रेमियों से अनुरोध करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में मैदान में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |     सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित     |     यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के निर्विरोध अध्यक्ष बने हेमंत उपाध्याय     |     प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल में पाँच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ     |     राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811