रिपोर्ट धीरज जॉनसन दमोह
राज्य अंतर्विश्वविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय एकलव्य विश्वविद्यालय और पीएम श्री कॉलेज में प्रारंभ हुआ जिसमें बरकतउल्ल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा को 20 रन से शिकस्त दी। राज शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा ने महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर को 9 विकेट से हराया, वहीं क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन और रानी अंवतीबाई विश्वविद्यालय सागर के मध्य खेला गया जिसमें खरगौन ने सागर को चार विकेट से मात दी।

मैच के एम्पायर प्रशांत गुप्ता,विक्रांत परिहार, प्रेम दुबे, प्रहलाद राय एवं स्कोरर प्रिंस चक्रवर्ती, यश ठाकुर एवं मैच ऑब्जर्वर रोहित अठ्या रहें।
आज के मैच ग्वालियर और छिंदवाड़ा,भोपाल और जबलपुर, उज्जैन और गुना,इंदौर और खरगौन
के मध्य खेले जाएंगे।

खेल समिति प्रमुख डॉ रश्मि जेता ने बताया कि पी एम श्री कॉलेज के लिए अत्यधिक गौरव का विषय है कि अनेक वर्षों के पश्चात राज्य स्तरीय अंतर विश्वविद्यालय पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन प्राचार्य डॉ आलोक जैन के निर्देशन एवं सम्पूर्ण कॉलेज स्टाफ के सहयोग से सफलता पूर्वक चल रहा है इस टूर्नामेंट का फाइनल 22 फरवरी को संपन्न होगा समस्त खेल प्रेमियों से अनुरोध करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में मैदान में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करें।