यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
महिने भर की कबायद के वाद हिन्दू उत्सव समिति के चुनाव हुए सम्पन्न नगर में 40 हजार के लगभग हिन्दू समाज की जन संख्या होंने के वावजूद कुल 700 सदस्य ही मतदाता रजिस्टर है यह नगर में चर्चा का विषय वना हुआ है।
चुनाव में नगर का माहौल विधान सभा चुनाव जैसा लग रहा था । शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव हुए,कुल 579 मत पड़े जिसमें 10मतपत्र रिजेक्ट किये गये। अध्यक्ष पद पर छः उम्मीदवार थे। क्षेत्रीय पत्रकार सामाजिक संगठन के वरिष्ठ संरक्षक दिनेश ववेले को 267मत प्राप्त हुये,वहीं दूसरे नंबर पर लक्ष्मी रैकवार को 134, तीसरे नंबर पर संतोष राय को 115, चौथे नंबर पर संजय शर्मा को 102 मत प्राप्त हुए दिनेश ववेले को 33मतो से विजय श्री मिली। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अंशुल वर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अंकुर चौहान, सचिव सचिन शांडिल्य ,सह सचिव राजेंद्र ठाकुर विजयी घोषित किये गये।
कार्यकारिणी में जितेन्द्र भावसार, रमेश सराठे, हाकमसिंह धाकड़, गोविन्द घाकड़, विनोद शर्मा,राकेश भावसार,विजय सोनी, मनीष मदरवंशी विजयी घोषित किये गये।
चुनाव की मतदान प्रक्रिया प्रातः 10वजे से शाम 5वजे तक चली रात्रि 1वजे चुनाव परिणाम घोषित किये गये।
विजयी प्रत्याशियों को वधाईयो का तांता लगा रहा। जिसमें क्षेत्रीय पत्रकार सामाजिक संगठन के अध्यक्ष राजीव तारण, राजेन्द्र घाकड़, महेश वर्मा,हसीव निगार, सत्यनारायण रघुवंशी, व्रजेश श्रीवास्तव,,अरशद मसूद ,लीलाधर साहू,मंगल सिंह साहू,यशवन्त सराठे,अनिल वर्मा,संतोष मालवीय,भीकम राय, अखिल खरे, पवन सिलावट अंसार पटेल, अशोक सोनी,,देव किरार, आशीष रजक,मनीष सिलावट,,