जर्मनी से लाई गई इस मशीन से 15 फुट तक की आग को बुझाया जा सकता हे
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
बेगमगंज वन विभाग अब आधुनिक तरीके अपना रहा है जिससे आग लगने पर जल्दी ही काबू करलिया जाएगा में आग की दुर्घटनाओं से निपटने के लिए अब बेगमगंज बांद्रा क्षेत्र फायर फाइटर से लैस हो चुका है फायरफाइटर को चलाना भी आसान है वन विभाग का कोई भी कर्मचारी इससे बड़े आसानी से चला सकता है।
एक आधुनिक मशीन आ गई है. इस आधुनिक मशीन का नाम फायर फाइटर है।इस मशीन में कई सारी खासियत हैं. जर्मनी से लाई गई इस मशीन के जरिए अब 15 फुट तक की आग को जल्दी ही बुझाई जाती है बेजुबान जानवर पंछी और जंगल में लगी आग घास फूस और पेड़ पौधों को बचाया जा सकता है।इसके साथ हीयह मशीन 15 फुट ऊंचाई तक आसानी से आग पर काबू पा सकती है सकती है.
जंगल में आग लगी है और आग फैलने ना पाए इसके लिए फायर फाइटर काम करती है बीच में से आंख को काट देती है ताकि आज इस तरफ न फैल सके सीमित जगह पर रहे और उसे आग को जल्दी से काबू पा लिया जा सके उसका डेमो देकर बेगमगंज रेंजर अरविंद अहिरवार ने अपने कर्मचारियों को बताया