विदिशा। स्वर्गीय रघुवीरचरण जी शर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की जन्म-जयंती, उनको शासन द्वारा दी जानेवाली सम्मान-निधि से प्राप्त राशि द्वारा निर्मित हिंदी भवन के सभागार में आयोजित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष वीरसिंह रघुवंशी ने की मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी मनोज कटारे उपस्थित थे। जिन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को भव्यता के साथ आयोजित किए जाने की आवश्यकता बताई।कार्यक्रम का संचालन न्यास के अध्यक्ष गोविंद देवलिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पूर्व में न्यास द्वारा भारतीय स्वाधीनता संग्राम में विदिशा का योगदान विषय पर, आयोजित, विद्यालयीन/महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करनेवाले शासकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर अस्मुरारी नंदन को भी सम्मानित किया गया।
न्यास के अध्यक्ष गोविंद देवलिया ने स्वर्गीय रघुवीरचरणजी शर्मा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में सन् 1942 भारत छोड़ो किए गए संघर्ष की विस्तार से चर्चा के साथ ही यह जानकारी भी दी कि श्री रघुवीर चरण शर्मा ने शासन द्वारा प्रदत्त सम्मान निधि को अपने ऊपर व्यय न करते हुए उसका संचय करते रहे और उनके द्वारा लगभग 28 लाख रुपए का सार्वजनिक कार्यों हेतु सहयोग/दान किए गए। इसी राशि से निर्मित ज्योति स्तंभ पर विदिशा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम भी अंकित हैं,जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में सहभागिता की थी।
उन्होंने आगे बताया की सन् 1972 के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किसी प्रकार की शासकीय सुविधा या सम्मान निधि शासन की ओर प्रदान नहीं की जाती थी, 1972 से सम्मान निधि मिलना शुरू हुई थी।
श्री देवलिया ने बताया कि आदरणीय शर्मा जी द्वारा बहुत सारे क्षेत्रों में अपनी सम्मान-निधि से सहयोग किया है, जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रों के लिए स्वल्पाहार कक्ष में सुविधाएं,सायकिल स्टेंड,पुस्तकालय में पुस्तकों हेतु राशि प्रदान करने के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन की अलख जगानेवाली झांसी की रानी महारानी लक्ष्मीबाई, श्री सुभाष चंद्र बोस, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमाएं स्थापित कराईं।
मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में मनोज कटारे ने इस प्रकार के आयोजन किए जाने हेतु न्यास को बधाई देने के साथ ही हिन्दी भवन परिसर की मरम्मत हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की।
कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं महाविद्यालयीन स्तर-पर सचिन किरार एसएसएल जैन महाविद्यालय ऐश्वर्या भार्गव एस ए टी है,हर्ष नेमा एसएसएल जैन महाविद्यालय, विद्यालयीन स्तर- जया लोधी-शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय सृष्टि शर्मा-साकेत शिशु रंजन उ.मा.वि.,ऋतिका यादव- साकेत शिशु रंजन एवम स्वतंत्र लेखक वर्ग में प्रेमसिंह रघुवंशी, अशोक श्रीवास्तव को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालयीन छात्रों के साथ ही न्यास के सचिव अरविंद श्रीवास्तव, सदस्य ओमप्रकाश चतुर्वेदी,दिनेश वाजपेई, विजय चतुर्वेदी, दीपक तिवारी के साथ ही प्रवीण शर्मा,आर.के. बॉस, अशोक श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। दीपक तिवारी ने उपस्थित महानुभावों का आभार व्यक्त किया।