Let’s travel together.

सेंट्रल बैंक के राजीव तिवारी ने अखिल भारतीय स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

0 284

(सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट)
भोपाल।भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा अखिल भारतीय स्‍तर पर केन्‍द्र सरकार के सभी कार्मिकों के लिए सितंबर 2021 में अनुवाद टूल ‘कंठस्‍थ’ के माध्‍यम से अनुवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. उक्‍त प्रतियोगिता में सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय पुणे में कार्यरत् मुख्‍य प्रबंधक (राजभाषा) श्री राजीव तिवारी ने अखिल भारतीय स्‍तर पर जांचकर्ता एवं अनुवादक दोनो श्रेणियों में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया. भारत सरकार के सचिव माननीय श्री आर्या द्वारा हस्‍ताक्षरित प्रशस्‍ति पत्र द्वारा श्री राजीव तिवारी को सम्‍मानित किया गया.

इसी क्रम में सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय पुणे के अंचल प्रमुख श्री बी बी मुटरेजा को भी अनुवाद टूल ‘कंठस्‍थ’ की अनुवाद प्रतियोगिता में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए भारत सरकार के सचिव द्वारा प्रशस्‍ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया है.
भारत सरकार, राजभाषा विभाग की संयुक्‍त सचिव डॉ. मीनाक्षी जौली ने अपने पत्र के माध्‍यम से सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्मिकों की सराहना करते हुए बताया है कि सूचना और प्रौद्योगिकी के वर्तमान युग में कंठस्‍थ जैसे अनुवाद टूल का अधिकाधिक प्रचार किया जाना अपेक्षित है जिससे सरकारी प्रयोजनों में तकनीक के माध्‍यम से राजभाषा हिन्‍दी के अधिकतम प्रयोग का मार्ग प्रशस्‍त होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर कर्क रेखा का सेल्फी पॉइंट देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त     |     चैत्र नवरात्रि आठंवा दिन :: अष्टमी पर मां महागोरी की आराधना का पर्व     |     TODAY :: राशिफल मंगलवार 16 अप्रेल 2024     |     बुजुर्गों की सेवा भगवान की सेवा से कम नहीं- ज्योतिरादित्य सिंधिया     |     सड़क निर्माण में मची दलदल,सस्टेंड परिसर मार्ग पर आना जाना हुआ मुश्किल     |     रायसेन में धान नहीं खरीदने तो उधर पगनेश्वर खरीदी केंद्र पर गेहूं तुलाई नहीं करने से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम     |     सिडनी: चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान पादरी पर जानलेवा हमला, चेहरे पर चाकू से कई वार     |     CCTV में दिखे मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने वाले संदिग्ध     |     इंडियन डेन्टल एसोसिएशन की विदिशा ब्रांच का हुआ गठन डॉ रवि साहू बने अध्यक्ष     |     श्री रामनवमी के पावन अवसर पर शोभा यात्रा निकलेगी, शांति समिति की बैठक में हुआ निर्णय     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811