Let’s travel together.

सेंट्रल बैंक के राजीव तिवारी ने अखिल भारतीय स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

0 241

- Advertisement -

(सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट)
भोपाल।भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा अखिल भारतीय स्‍तर पर केन्‍द्र सरकार के सभी कार्मिकों के लिए सितंबर 2021 में अनुवाद टूल ‘कंठस्‍थ’ के माध्‍यम से अनुवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. उक्‍त प्रतियोगिता में सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय पुणे में कार्यरत् मुख्‍य प्रबंधक (राजभाषा) श्री राजीव तिवारी ने अखिल भारतीय स्‍तर पर जांचकर्ता एवं अनुवादक दोनो श्रेणियों में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया. भारत सरकार के सचिव माननीय श्री आर्या द्वारा हस्‍ताक्षरित प्रशस्‍ति पत्र द्वारा श्री राजीव तिवारी को सम्‍मानित किया गया.

इसी क्रम में सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय पुणे के अंचल प्रमुख श्री बी बी मुटरेजा को भी अनुवाद टूल ‘कंठस्‍थ’ की अनुवाद प्रतियोगिता में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए भारत सरकार के सचिव द्वारा प्रशस्‍ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया है.
भारत सरकार, राजभाषा विभाग की संयुक्‍त सचिव डॉ. मीनाक्षी जौली ने अपने पत्र के माध्‍यम से सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्मिकों की सराहना करते हुए बताया है कि सूचना और प्रौद्योगिकी के वर्तमान युग में कंठस्‍थ जैसे अनुवाद टूल का अधिकाधिक प्रचार किया जाना अपेक्षित है जिससे सरकारी प्रयोजनों में तकनीक के माध्‍यम से राजभाषा हिन्‍दी के अधिकतम प्रयोग का मार्ग प्रशस्‍त होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

अपना सबसे बड़ा सपना पूरा करने जा रहे अली गोनी     |     जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर संभाग में अभी जारी रहेगी बारिश, झालावाड़ में बिजली गिरने से मजदूर की मौत     |     कुश मांगलिक भवन में कुशवाहा समाज की बैठक आयोजित     |     ओला पीड़ित किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा     |     वजन कम करने की कोशिश में लगे हैं, तो दही के साथ शामिल करें ये फूड आइटम्स     |     सवाई माधोपुर कंकाल मामला, लेनदेन में साथियों ने की भीम सिंह गुर्जर की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार     |     भारतीय जनता पार्टी अल्प संख्यक मोर्चा की मंडलों की बैठक हुई सम्पन्न     |     आरोग्य भारती मध्य भारत प्रांत जिला रायसेन की बैठक सम्पन्न     |     10 गुना महंगी हैं प्राइवेट पब्लिशर्स की पुस्तकें     |     “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना”कलेक्टर अविनाश लवानिया ने किया ई केवाईसी केंद्रो का आकस्मिक निरीक्षण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811