रायसेन।SafeClick साइबर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज अंतिम दिन जिले मे कई कार्यक्रम गये।साथ ही गुम मोबाइल आवेदन एवं CEIR पोर्टल पर दर्ज गुम मोबाइल की शिकायतों के 51 मोबाइल कीमती लगभग 6 लाख 39 हजार रुपए के जिला कंट्रोल रूम रायसेन मे पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन कमलेश कुमार खरपुसे द्वारा वितरित किए गए।

खोये हुये मोबाइल पा कर आवेदको के चेहरे पर मुस्कान खिल गई। मोबाइल वितरण कार्यक्रम मे आए आवेदको एवं उनके परिजनो को पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा साइबर जागरूकता सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया की वर्तमान समय मे डिजिटल अरैस्ट/नकली पुलिस बन कर लोगो से पैसे ठगे जा रहे है जिससे सावधान रहना चाहिए। पुलिस कभी भी ऑनलाइन अरैस्ट नही करती।

सोशल मीडिया whatsapp पर .apk फ़ाइल भेज कर ठग आपका मोबाइल हैक कर लेते है, और आपके बैंक खाते से पैसे निकाल लेते है। थोड़े पैसो के लालच मे आकार अपने बैंक खाते को अन्य किसी को उपयोग करने न देवे। हर प्रकार की जानकारी को गूगल पर सर्च न करें।
इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा बताया एनीडेस्क, टीम व्यूअर, क़्विक सपोर्ट जैसे रिमोट एप किसी अन्य के कहने पर अपने मोबाइल मे डाउन लोड न करें। कैशबैक, लॉटरी जैसे ऑफर मे न फसे। आदि महत्वपूर्ण जानकारी दी।

अन्य कार्यक्रम मे उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन मे साइबर जागरूकता पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे विद्यालय के छात्र-छात्राओ मे भाग लिया, प्रतियोगिता मे विजेताओ को पुलिस अधीक्षक रायसेन द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे एएसपी रायसेन, विद्यालय के 60-70 छात्र-छात्राए, प्राचार्य, एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

जिले के अन्य थानो द्वारा अपने थाना क्षेत्र के विद्यालय एवं सार्वजनिक स्थानो पर साइबर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए।