अनुराग शर्मा सीहोर
सीहोर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को काला कलर खूब भा रहा है। सत्ताधारी दल भाजपा के नेता हो या विपक्षी दल कांग्रेस के, सभी सफल होने की कामना रखने वाले जनप्रतिनिधियों को काला कलर खूब पसंद आ रहा है। हम यहां बात काले कलर की कार की कर रहे हैं, जो जिला मुख्यालय के आधा दर्जन से अधिक नेताओं के पास है।
अब इसी कड़ी भाजपा के ‘नरेश’ यानि नरेश मेवाड़ा भी जुड़ गए हैं। जिलाध्यक्ष बनने के बाद नरेश मेवाड़ा ने भी काले रंग की कार ली है, जिसकी वह सवारी कर रहे हैं। इससे पहले काले रंग की कार विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, गौरव सन्नी महाजन, शशांक सक्सेना सहित अन्य नेताओं के पास है।