सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
जिले के गैरतगंज नगर के खेल स्टेडियम में शनिवार से गैरतगंज प्रीमियम क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया जा रहा है। यह क्रिकेट लीग नगर के वरिष्ठ समाजसेवी रहे स्वर्गीय नवीन जैन जी की स्मृति में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में गैरतगंज तहसील क्षेत्र सहित अन्य स्थानों की विभिन्न टीमो द्वारा भागीदारी की जाएगी। शनिवार को सुबह 11 बजे ग़ैरतपुर स्थित खेल मैदान में इसका भव्य शुभारंभ किया जाएगा। कास्को बॉल से होने वाले टूर्नामेंट में पहले दिन मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 31 हज़ार रु, द्वितीय पुरुस्कार 21 हज़ार रु एवं ट्राफी रहेगी। साथ ही प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर, फील्डर, वेस्टमेन के पुरुस्कार भी दिए जाएंगे।