सैयद मसूद अली पटेल गैरतगंज रायसेन
शासकीय उच्यतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ी में करियर मेल क आयोजन किया गया जिसमें शा.उ.मा.वि.गढी शा.हाईस्कूल हिनीतिया खास शा.हाईस्कूल जुझारपुर शा हाईस्कूल चाँदपुर, शा.हाईस्कूल अगरियाकला के छात्रों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिलेश कुमार सोनी सहा. प्रध्यापक संजीव दोहरे सहा.प्रध्यापक शा महाविद्यालय गैरतगंज से एंव श्री अमरसिंह धाकड एसआई पुलिस चौकी गढ़ी नरेन्द्र प्रताप सिंह राय वनरक्षक गढ़ी रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय के विशेष शिक्षकों व विषय ज्ञान विदों द्वारा छात्रों को उनके भविष्य में चयनित किये जाने विषयों तथा कौशल विकास हेतु उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य भगवानसिंह खंगार श्रीमती अलदिसिया टोप्पों हाईस्कूल प्राचार्य चांदपुर धनश्याम सिंह काकोडिया प्रचार्य हिनोतिया खास बालकिशन गुर्जर प्राचार्य जुझारपुर श्रीमती सुशीला वर्मा नरेश कुमार विश्वकर्मा आदित्य श्रीवास्तव श्रीमती अर्चना शर्मा श्रीमती कुसुम पटेल भगवत शरण शर्मा सोनिका चौरसिया दीपक राज श्रीवास्तव विकास सतोरिया श्रीमती राधा गुर्जर श्रीमती हल्की अहिरवार खुशीलाल कुशवाह
राजेश जैन अंकिता चंद्रवंशी श्रीमती अमीता चौरसिया श्रीमती विनीता साहू, श्रीमती हिमांशु नामदेव श्रीमती अर्चना लोधी बृजेश पारसर सौरभ लोधी अर्पणा तिवारी पहलवान सिंह यादव मनीष चौरसिया सहित कार्यक्रम में बड़ी संख्या छात्र छात्राएं उपस्थित थे।