अभिषेक असाटी बक्सबाहा
छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और शिक्षा के क्षेत्र में सही दिशा देने कैरियर काउंसलिंग मेले का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्ब में पी एम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सी एम राइस स्कूल बकस्वाहा में कैरियर काउंसलिंग मेले का आयोजन किया गया जिसमें विषय विशेषज्ञों एवं शिक्षकों ने कक्षा 11वीं में विषय चयन करने में विस्तृत जानकारी दी साथ ही मध्य प्रदेश में पी एस सी में चयनित सौम्या असाटी और सौरभ सिंह लोधी ने सफलता के लिए किए परिश्रम और त्याग की कहानी बताते हुए छात्रों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश पी एस सी में चयनित सौम्या असाटी,सुरभि जैन,रेशु जैन और सौरभ सिंह लोधी का सम्मान किया गया साथ ही उन्होंने छात्रों को सफलता के सूत्र बताते हुए कहा कि आप अपना लक्ष्य बनाए निरंतर प्रयास करते रहे अनुशासित रहे आप को कई बार कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा घबराए नहीं धैर्य रखे निश्चित ही सफलता मिलेगी।
कार्यक्रम का सफल संचालन कृष्ण कुमार दुबे ने किया
इस अवसर पर श्रीमती किरण ब्रज सोनी नगर परिषद अध्यक्ष, महेश असाटी सब इंजीनियर, मुलायम चंद फट्टा , महेश ताम्रकार, सत्यम चौरसिया बीईओ, अरविंद तिवारी प्राचार्य, आर के ताम्रकार, विभुम असाटी,धर्मेंद्र मेहदेले, सचिन खरे, देवी सिंह राजपूत, राघवेंद्र नापित, संदीप खरे, श्रेयांश दुबे, विपिन खरे, विद्यालय का समस्त स्टॉप मुख्य रूप से मौजूद रहा