विदिशा। लायंस क्लब विदिशा द्वारा बरईपुरा चौराहे के पास स्थित अपने लायंस भवन में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी का 76 वां राष्ट्रीय पर्व डिस्ट्रिक्ट एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस की उपस्थिति में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। लायंस भवन में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन उपस्थित अतिथियों द्वारा की गई । साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें लायंस क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एवं अपनी पूरी टीम के साथ ध्वज फहराया एवं झंडा वंदन किया। इसके बाद भवन में आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब अध्यक्ष द्वारा गणतंत्र दिवस का शाब्दिक अर्थ बताते हुए संविधान देश के लिए क्यों आवश्यक है। इसे स्पष्ट किया गया और सभी को 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं प्रदान की गई। एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत भाषण के द्वारा लोगों का दिल जीत लिया। सफल शिक्षा सेवा समिति लायंस पाठशाला संचालक भाई मनोज कौशल ने भी संबोधित करते हुए बच्चों को उनके जीवन में नियमों का महत्व के साथ ही राष्ट्र भावना बारे में बताया। सचिव लायन अभय राज पचौरी , ट्रेजरार लायन शाश्वत शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जी एल टी कोऑर्डिनेटर लायन डॉक्टर रवि साहू, लायन सचिन सोनी, जितेंद्र भाई, प्रदीप भाई आंगनबाड़ी केंद्र सहायिका आदि लोगों ने भी संबोधित करते हुए अपनी-अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। इस कार्यक्रम संयोजन में लायंस पाठशाला संचालक भाई मनोज कौशल का विशेष योगदान रहा। बच्चों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति के पश्चात सचिव अभय राज पचौरी ने आभार व्यक्त किया एवं मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इसके पश्चात लायंस क्लब की टीम महात्मा गांधी स्मारक पहुंची जहां पर अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी के साथ ही सभी पदाधिकारीयों ने महात्मा गांधी जी को माल्यार्पण कर शब्द सुमन से उनको याद किया। एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, लायंस क्लब अध्यक्ष एवं पूरी टीम शहीद स्मारक पर पहुंची। जहां पर उन्होंने पुष्प चक्र अर्पित कर अमर शहीद जवानों को याद किया।