मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गीदगढ़ में बीती रात अज्ञात चोरों ने गौशाल मैं लगे लोहे के सात गेट तोड़कर रफू चक्कर हो गए।
सुबह जब सरपंच सचिव को जानकारी मिली तो घटनास्थल पर जाकर देखा तो मेन गेट टूटा हुआ पड़ा था। अंदर के सात लोहे के गेट गायब थे। सरपंच लीला किशन अहिरवार सचिव हेमेंद्र तिवारी द्वारा दीवानगंज चौकी पर इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह दांगी अपने पुलिस जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया।
सरपंच सचिव ने बताया की सभी लोहे के गेट गौशाला में लगे हुए थे जिनको अज्ञात चोरों द्वारा रात में दीवार तोड़कर चुरा ले गए जिनकी कीमत लगभग 40 हजार से लेकर 50 हजार है। मेन गेट जंजीर से बना हुआ था इसलिए इसको चोट नहीं ले जा पाए नहीं तो या गेट भी चोरी हो जाता।
बता दे की गौशाल गिदगड कि गौशाला 37 लाख 85 हजार रुपए से बनाई गई हैं जिसमें पानी और बिजली की कमी होने के कारण पशुओं को नहीं छोड़ गया है जबकि पंचायत द्वारा जिला कलेक्टर, जनपद सीईओ तक सरपंच सचिव द्वारा पानी और बिजली के लिए आवेदन तक दे चुके हैं। मगर इसकी कोई व्यवस्था नहीं हुई। पानी बिजली नहीं होने के कारण कोई चौकीदार भी नहीं रहता है। जंगल का इलाका होने के कारण यहां पर जंगली जानवरों का डर भी बना रहता है। 2 साल से गौशाला लावारिस हालत में पड़ी हुई है। जिससे अब गौशाला भी क्षति ग्रस्त होने लगी है।