मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज के पास स्थित ग्राम अंबाडी में नायाब तहसीलदार नियति साहू ने किसान गोलू साहू के खेत पर पहुंच कर निरीक्षण किया। गोलू साहू ने शिकायत की थी कि उसके खेत में गांव की नालियों का पानी जाने से गेहूं की फसल गल रही है पिछले साल भी उसकी फसल नाली के पानी के कारण खराब हो गई थी इस साल फिर से गेहूं की फसल खराब हो रही है। घटनास्थल पर नायब तहसीलदार द्वारा निरीक्षण कर किसान को आश्वासन दिया कि सीवेज का जो गंदा पानी फसल में जा रहा है उसका उचित व्यवस्था की जाएगी। तहसीलदार द्वारा घटनास्थल पर अंबाडी सरपंच कुंती रमेश कुमार अहिरवार और सचिव लीला किशन को बुलाकर नाली की उचित व्यवस्था करने को कहा है ताकि किसान की फसल खराब ना हो। सरपंच सचिव का कहना था कि कुछ ग्रामीण घरों के सामने नालियों को बनने नहीं दे रहे हैं जिससे नाली बनाने में समस्या आ रही है तहसीलदार ने कहा की जो व्यक्ति नाली नहीं बनने दे रहा है उसको पंचायत द्वारा नोटिस दिया जाए।