सुरेंद्र जैन धरसीवां
धरसींवा विधायक अनुज शर्मा (पद्मश्री से सम्मानित) ने धरसींवा विधानसभा क्षेत्र मे 65 लाख के विकास कार्य का भूमिपूजन किया जिसमे ग्राम बेंद्री मे सीसी रोड निर्माण कार्य (लागत 10 लाख) तथा पचरी घाट निर्माण कार्य (लागत 5 लाख), ग्राम कुम्हारी मे सीसी रोड निर्माण कार्य ( लागत 10 लाख), ग्राम चिखली मे (मंडी बोर्ड निधि) से सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 40 लाख का भूमिपूजन किया।
इसके साथ हीं ग्राम कुम्हारी मे स्वागत द्वार निर्माण कार्य लागत (3 लाख) व सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत (4 लाख) के पूर्ण कार्यों का लोकार्पण किया | उक्त कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष, ग्राम के सरपंच, समस्त पंचगण, स्थानीय कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।