मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं। 10 वीं और 12वीं के लिए प्री बोर्ड एग्जाम का आयोजन 16 जनवरी से 24 जनवरी तक किया जायेगा। इसके बाद बोर्ड एग्जाम 25 फरवरी से 25 मार्च तक संपन्न होंगे।
मध्य प्रदेश में 10 वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत छात-छात्राओं के लिए एमपी बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं के लिए होने वाले प्री बोर्ड एग्जाम गुरुवार से शुरू होंगे । टाइम टेबल के अनुसार राज्य भर में कक्षा 10 वीं और 12वीं के लिए प्री बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 16 जनवरी से शुरू होगी। दसवीं कक्षा के लिए पहला पेपर हिंदी का वहीं 12वीं कक्षा के लिए पहला पेपर फिजिक्स और इकोनॉमिक्स का होगा। दसवीं का अंतिम पेपर 22 जनवरी को और 12वीं कक्षा का अंतिम पेपर 24 जनवरी को संपन्न होगा।माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल पहले ही जारी जा चुका है। हाई स्कूल परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 19 मार्च तक किया जाएगा। इसके अलावा हायर सेकेंडरी परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च तक करवाया जायेगा। हाई स्कूल एवं हाई सेकेंडरी दोनों ही कक्षाओं के लिए एग्जाम केवल एक शिफ्ट में संपन्न करवाए जाएंगे। परीक्षा के लिए टाइमिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखी गई है। हालांकि एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवारों को 8 बजे से एंट्री मिलने लगेगी। ध्यान रखें कि छात्र को हर हाल में परीक्षा समय से 15 मिनट पहले यानी कि सुबह 8:45 तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवा लेनी है। इसके बाद आपको एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी और आप परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे।