गौसेवकों का किया सम्मान,लक्ष्मणबाग गौशाला में की गौपूजा
भोपाल ।उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने लक्ष्मणबाग गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में पुजारियों एवं कर्मचारियों को ठण्ड से बचाव के लिये कंबल का वितरण किया। उप मुख्यमंत्री ने लक्ष्मणबाग गौशाला में गौसेवकों को सम्मानित किया तथा गौपूजन कर गौमाता से आशिर्वाद लिया। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि आज के दिन गौ एवं गौसेवकों की सेवा त्रिवेणी कुंभ स्नान के प्रथम दिवस की प्रथम मेला में पुण्य अवगाहन है जो त्रिवेणी कुंभ स्नान से कम नहीं है। उन्होंने रेडक्रास सोसायटी एवं उनकी पूरी टीम को पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिया।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ. प्रभाकर शास्त्री ने कहा कि उप मुख्यमंत्री जी का मार्गदर्शन से लक्ष्मणबाग गौशाला व विन्ध्य में विकास के नित नये कार्य संपादित हो रहे हैं। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, समाजसेवी श्री राजेश पाण्डेय, बालदास महराज, रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारी, पुजारी गोकरण प्रसाद, अध्यक्ष गौशाला समिति घनश्याम ताम्रकार, कमलेश सचदेवा, डॉ. ए.के. खान, महेन्द्र सराफ, अंकित मिश्रा, पीयूष मिश्रा, संजय शुक्ला, अतुल सोंधिया सहित लक्ष्मणबाग के पुजारी तथा गौशाला के कर्मचारी उपस्थित रहे।