यशवन्त सराठे बरेली रायसेन
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरेली में स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस के अवसर पर युवा दिवस का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री संदीप चौहान थे कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरज दुबे ने की, स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, सर्वप्रथम राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत , एवं मध्य प्रदेश गान का गायन किया गया उसके बाद सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं योग आसनों का अभ्यास क्रीड़ा अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा कराया गया, इसके पश्चात् छात्र/छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द जी के शिकागो सम्मेलन में दिए भाषण को सुनाया गया, विवेकानन्द जी के जीवन पर भाषण एवं चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री संदीप चौहान ने अपने सम्बोधन में स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा, प्राचार्य डॉ नीरज दुबे ने योग एवं सूर्य नमस्कार को दैनिक जीवन में अपनाने की सलाह दी,इस अवसर पर जन भागीदारी सदस्य आगम जैन, मोहन पटेल बाबई, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर.एन.सक्सैना, श्री एस के वक्सी, डॉ सुनील सिंह चौहान, डॉ वर्षा गौतम, श्रीमती सुरभि प्रिया, डॉ देवश्री वघमार, श्री योगेश धाकड़, श्री अरुण दुबे, श्री अखिलेश खटीक तोमर, तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, कर्मचारी उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा अधिकारी श्री संतोष कुमार वर्मा द्वारा किया गया