ढोल, नगाड़े और पुष्प वर्षा के साथ जन-जन के नेता रामपाल सिंह के जन्मदिन के दूसरे दिन भी नगरवासियों का स्नेह का सैलाब
-ब्राह्मण महासभा विप्र बंधुओ ने भी मनाया जन्म दिवस, दिया आशीर्वाद
बेगमगंज रायसेन।सिलवानी विधानसभा के जनप्रिय नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री रामपाल सिंह का जन्मदिन नगरवासियों और समर्थकों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं रहा। उनके जन्मदिन का दूसरा दिन भी नगर में भव्य स्वागत और कार्यक्रमों के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। शुभचिंतकों और कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश और उल्लास के साथ उनका सम्मान किया।
नगर के घाना पकोड़ा होटल में ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह का भव्य सम्मान किया गया। सम्मान समारोह कर्मकांडी आचार्यों द्वारा तिलक और स्वस्तिवाचन से आरंभ हुआ। ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष जयगोविंद दुबे ने रामपाल सिंह जी को पगड़ी पहनाकर और वरिष्ठ जनों ने अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और मंत्रोच्चार के साथ श्री रामपाल सिंह को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में गरीबों को कंबल वितरण कर मानवता का संदेश दिया गया।कार्यक्रम में ऋषिराज शर्मा, बसंत शर्मा, लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी, विश्वजीत दुबे, राकेश भार्गव, वसंत शर्मा, ओपी दुबे, शुभम दुबे सहित बड़ी संख्या में विप्र बंधु उपस्थित रहे।

-नगर में भव्य स्वागत का सिलसिला
श्री रामपाल सिंह का नगर में प्रवेश लोहा मिल चौराहे पर ढोल-नगाड़ों, आतिशबाजी, और पुष्प वर्षा के साथ हुआ। यहां से उनका काफिला शुरू हुआ, जो नगर के प्रमुख स्थलों से गुजरते हुए हर जगह गर्मजोशी से स्वागत पाता रहा।
पूर्व कैबिनेट रामपाल सिंह का जन्मदिन सर्वप्रथम पार्षद अज्जू जैन का निवास पर भव्य स्वागत के बाद केक काटकर शुभकामनाएं दी गईं। बस स्टैंड स्थित मनोज सोनी और सीसी ग्रुप द्वारा माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया। महिला मोर्चा की अध्यक्ष राजकुमारी शाक्या के नेतृत्व में शानदार आतिशबाजी और पुष्प माला अर्पित की गई।
नगर के पत्रकारों ने बिट्टू यादव के कार्यालय में बड़ी माला पहनाकर और केक काटकर उनका अभिनंदन किया।

-सामाजिक संगठनों की सहभागिता
जनपद सदस्य लोकेंद्र लोधी के नेतृत्व में समाज ने भव्य आयोजन कर श्री सिंह को शुभकामनाएं दीं। त्रिवेणी मंदिर के पास महाराणा प्रताप की पूजा के बाद क्षत्रिय समाज ने उन्हें बड़ी माला पहनाकर बधाई दी।
–रात्रिकालीन भव्य आयोजन
नगर के गांधी बाजार के पूर्व युवा मोर्चा के युवाओं एवं गणमान्य नागरिकों ने पुराना बस स्टैंड पर आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के साथ जन्मदिन मनाया। यहां श्री रामपाल सिंह को फलों से तोला गया। डॉ रवि शर्मा द्वारा श्री सिंह को सिक्कों से टोला गया और उनका स्वागत किया गया और सहभोज कार्यक्रम भी रखा गया।
–जनता का प्यार और आशीर्वाद
यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि श्री रामपाल सिंह जनता के दिलों में विशेष स्थान रखते हैं। हर वर्ग और समाज से मिले स्नेह ने यह साबित कर दिया कि वे न केवल एक जननेता हैं, बल्कि लोगों के सच्चे प्रेरणास्रोत भी हैं।
न्यूज़ सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन