Let’s travel together.

गोठ बात बर विधायक तुंहर द्वार, जन चौपाल में सुनी विधायक ने जनता की समस्याएं

0 195

- Advertisement -

सुरेन्द्र जैन धरसीवा
गोठ बात बर विधायक तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत बुडेनी में,भड़हा और सोनभट्ठा में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।

क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा के समक्ष ग्रामीणों द्वारा पेंशन प्रकरण ,शौचालय निर्माण,मुआवजा प्रकरण,पटवारी से संबंधित समस्या, तथा पेयजल की समस्या प्रमुख रूप से प्रस्तुत की गई जिन्हें विधायक द्वारा निराकरण किया गया , पेंशन हेतु पात्र व्यक्तियों का तुरंत पेंशन प्रकरण बनाने के निर्देश जनपद सी ई ओ को दिये , शौचालय निर्माण में गड़बड़ी के संबंध में जिला सी ई ओ को जांच के लिए पत्र लिखा,भूमि मुआवजा प्रकरण में जिन ग्रामीणों की लगानी जमीन भड़हा बुडेनी मार्ग में अधिग्रहित की गई है उनको जल्दी से जल्दी मुआवजा दिलाने हेतु उनका मुआवजा प्रकरण बनाए के आदेश दिए,स्थानीय पटवारी को सप्ताह में एक दिन (गुरुवार)बुडेनी ग्राम में कार्यालय लगने हेतु निर्देशित किया गया,पेयजल की समस्या का निराकरण करने के लिए पी एच ई के अधिकारियों से बात कर दो दिवस के भीतर सर्वे करने हेतु निर्देशित किया गया तथा समस्या का स्थायी समाधान करने कहा गया, स्वास्थ्य केंद्र में पानी की समस्या पर खंड चिकित्सा अधिकारी को बोर सेट अप लगवाने हेतु आदेशित किया गया तथा बुडेनी से खौली मार्ग बहुत जल्द प्रारम्भ होने की सूचना विधायक अनिता शर्मा के द्वारा ग्रामीणों की दी गयी|
इसके अतिरिक्त ग्रामीणों की मांग पर जल्द ही खरोरा में प्रारम्भ हो रहे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाला में स्थानीय बच्चो को प्राथमिकता दिलाने हेतु मंत्री जी से मांग करने की बात कही| इस अवसर पर ग्राम बुडेनी एवम भड़हा के सरपंच एवम सोनभट्ठा ,भड़हा , बुडेनी के पंच गण जनपद सदस्य एवम भारी संख्या में तीनों गाव के ग्रामीण के साथ साथ सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

उड़े छप्पर गिरे पोल बिजली आपूर्ति ठप्प,अंधड़ का कहर     |     यूजर्स चार्ज का विरोध,आयुक्त को सौपा ज्ञापन     |     हिंदू नव वर्ष पर कस्बा गोहरगंज ग्राम अमोदा नयापुरा सोडलपुर में निकला पथ संचलन      |     सरकार का शानदार फैसला, ऐसे बचा सकते हैं टेक्स     |     सिरोही-जालोर सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम में शामिल, केंद्रीय मंत्री ने दिए निर्देश     |     कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा को झटका, चिंचानसूर कांग्रेस में शामिल हुए     |     PM आवास मुद्दे पर गरमाया सदन, मंत्री के जवाब पर विपक्ष ने किया वॉकआउट     |     IPL इतिहास में अपनी पहली गेंद पर विकेट चटका चुके हैं ये घातक गेंदबाज     |     तीन दिनों से लापता युवक का तालाब में मिला शव, हत्या की आशंका     |     जिस राजा के राज में प्रजा दुखी होती है वाे राजा नरक का अधिकारी हाेता है – रमेश सक्सेना पूर्व विधायक     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811