-किसान नेताओ ने भरी हुंकार- प्रशासन की वादा खिलाफी पर अफसरो पर बरसे
-प्रशासन को 2 पृथक पृथक ज्ञापन देकर की कार्रवाही की मांग,बड़ी संख्या में शामिल हुए किसान
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
प्रशासन के द्वारा किसानो की मांगो को तबज्जो नही दिए जाने, किए गए वादे को पूर्णना किए जाने आदि मुददो को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने चिलचिलाती दुपहरी में शुक्रवार को नगर के बजरंग चौराहा पर धरना आंदोलन कर प्रषासन को चेताया तथा पृथक पृथक 2 मांग पत्र सौंप कर कार्रवाही की मांग की ।
बड़ी संख्या में धरनास्थल पर ंएकत्रित हुए किसानो ने मागो ंको लेकर जमकर नारेवाजी कर प्रशासन को कोसा। आंदोलन को महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शोभाराम भल्ला, राहुल राज, प्रदेश संगठन मंत्री मनमोहन सिंह रधुवंशी सहित अनेक किसान नेताओं ने संबोधित किया। यहां पर वक्ताओ ंने केंद्र व प्रदेश सरकार की किसान बिरोधी नीतियो की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि प्रशासन किसानो की मांगों को लगातार नजर अंदाज कर किसानो की सब्र की परीक्षा ले रहा है। अन्न दाता किसान परेशान है सिचांई के लिए बिजली नही मिल रही है। बोवनी के समय बीज व समय पर खाद नही मिल रही है। मांगों के निराकरण की मांग को लेकर आंदोलन करने पर पुलिस द्वारा लाठिया बरसाई जाती है। इसके अतिरिक्त केंद्र व प्रदेश सरकार की अन्य मुद्दो पर भी कटु आलोचना का किसानो ने अपने तेवर दिखाए।
प्रशासन को दिए 2 मांग पत्र
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के द्वारा इस मौके पर पृथक पृथ्क 2 मांग पत्र तहसीलदार रामजी वर्मा को सौंपे गए। कलेक्टर के नाम संबोधित मांग पत्र में कहा गया है कि लक्ष्मी स्व. सहायता समूह बीकलपुर (स्वास्तिक वेयर हाऊस) के द्वारा समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानो के गेहूं की तुलाई में की गई अनियमित्ताओ ंकी निष्पक्ष जांच की जावे व दोषियो पर सख्त कार्रवाही किया जाना सुनिष्चित किया जावे। समर्थन मूल्य पर चना तुलाई का भुगतान अभी तक किसानो को प्राप्त नही हुआ हैं, तत्काल भुगतान किया जावे। बिजली कटौती की समस्या को समाप्त किया जाकर किसानो को कृषि कार्य के लिए 10 घंटे व धरेलु उपयोग के लिए 24 घंटे आवश्यक बोल्टेज के साथ बिजली दी जावे । घनगवां पावर हाऊस की खराब डीपी को बदला जावे। ताकि किसानो कोा बिजली मिल सके। वर्ष 2020 में खरीफ सोयाबीन फसल की बीमा राशि से बंचित रहे करीब 2 सौ किसानो का अभी भी बीमा राषि का भुगतान अटका है। इन किसानो को बीमा राषि का भुगतान किया जावे तथा 2022 में समर्थन मूल्य पर मूंग की फसल के पंजीयन का कार्य अभी तक प्रारंभ नही हुआ है। जवकि मूंग फसल की कटाई प्रारंभ हो चुकी है। शीध्र पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया जावे।
एक अन्य मांग पत्र बिजली कंपनी के जनरल मैनेजर के नाम सौपा गया। जिसमें बिजली सें सबंधित समस्याओं का उल्लेख किया जाकर तत्काल ही सभी मांगों का निराकरण किया जाने का आग्रह किया गया है। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की जिला कार्यसमिति सदस्य देवेंद्र रघुवंषी ने बताया कि शांति पूर्ण ढंग से आदोंलन किया जाकर प्रशासन से मांगों का शीध्र ही निराकरण किए जाने की मांग स्पष्ट रुप से की गई है। इस मौके पर महासंघ के जिलाध्यक्ष बालमुकुंद रघुवंशी, संभागीय महामंत्री कृष्ण कुमार रघुवंशी,जिला उपाध्यक्ष भरत पटेल, ब्लाक अध्यक्ष पटेल महेंद्र रघुवंशी बर्धा, देवेंद्र रघुवंशी, नर्मदा प्रसाद राय, सीताराम रघुवंशी,रमेश कुमार शिवराज सिंह, गोविंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।