Let’s travel together.

महिला बाल विकास अधिकारी की मनमानी, आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में गड़बड़झाला

0 395

परियोजना अधिकारी ने कमिश्नर के आदेश को भी रखा ताक पर

सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी

वैसे तो महिला बाल विकास विभाग हमेशा से ही विवादों में उलझा रहता है परन्तु सांची महिला बाल विकास विभाग की अधिकारी कमिश्नर के आदेश को भी ताक पर रख कर मनमानी कार्यप्रणाली में पीछे नहीं दिखाई दे रही है।

ऐसा ही मामला भर्ती का सामने आया जब पहले स्थान पर आने वाली भर्ती प्रक्रिया का मखौल उड़ाते हुए दूसरे पर कर दिया दूसरे स्थान पर आने वाली पहले स्थान पर पहुंच गई । इस मामले में कमिश्नर के आदेश की भी धज्जियां उड़ाते देखा जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार सांची महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत ग्राम पग्नेश्वर की आंगनबाड़ी केंद्र 2 तहसील जिला रायसेन में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर वर्ष 2016-17 में नियुक्ति हेतु चयन किया जाना था जिसमें श्रीमती संध्या लोधी व सुश्री केराबाई ने आवेदन किया था जिसमें आवेदिका संध्या लोधी का पहले स्थान पर तथा दूसरे स्थान पर केराबाई रही थी परन्तु महिला बाल विकास अधिकारी ने इस प्रक्रिया में हेराफेरी करते हुए पहले स्थान पर आने वाली आवेदिका को दूसरे स्थान पर तथा दूसरे स्थान पर आने वाली आवेदिका को पहले स्थान पर हेराफेरी का मामला सामने आया जिसमें दूसरे स्थान वाली को पहले स्थान पर कर नियुक्त कर दिया गया इस मामले की शिकायत संध्या बाई ने आपत्ति जताते हुए दूसरे स्थान पर आने वाली अभ्यर्थी को अवैध बताते हुए आरोप लगाया कि उसके दस्तावेजों में फर्जी बाडा कर नियुक्ति दे दी गई तथा उसने अनेक बार सांची महिला बाल विकास विभाग अधिकारी से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की परन्तु नहीं हो सकी तथा दूसरे नंबर पर आने वाली को पहले नं पर लाकर नियुक्त कर दिया गया था तब से संध्या बाई लगातार शिकायत करती रही तथा इस मामले को वह कमिश्नर तक लेकर पहुंच ग ई तब संयुक्त आयुक्त विकास भोपाल के पत्र क्र 1157/ दिनांक 15-4-22 के द्वारा कलेक्टर रायसेन को अवगत कराया गया कि संध्या लोधी पहले नं पर आने वाली पात्रता की श्रेणी में आती है इसकी आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में नियुक्ति की जाकर कमिश्नर कार्यालय को अवगत कराया जाये परन्तु जो उस समय दूसरे नंबर पर थी उसे हेराफेरी करते हुए पहले नं पर लाना नियम विरुद्ध था इस पत्र के आधार पर पांच वर्ष कार्यरत रहने के बाद उसको पद से हटा दिया गया परन्तु पहले स्थान पर रहने वाली संध्या को नियुक्त नहीं किया जा सका । एवं महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा कमिश्नर के आदेश को भी धता बताकर आदेश की धज्जियां उडा दी गई तब आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शासन की योजनाओं को कैसे धरातल पर क्रियान्वयन किया जाता होगा । तभी से ही संध्या लोधी कभी महिला बाल विकास विभागधिकारी सांची तथा अन्य अधिकारियों के चक्कर लगाने मजबूर हो चुकी है परन्तु कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिल पा रहा है तथा वह परेशानी उठाने पर मजबूर हो चुकी है परन्तु सुनने देखने वाला कोई नहीं तब कहीं न कहीं पांच वर्ष एक सहायिका को पद पर रखकर हटाना संदेहास्पद बनकर रह गया है तथा आवेदिका संध्या परेशानी उठाने पर मजबूर हो चुकी है इस मामले में आवेदिका ने पुनः 19-5-22 को आवेदन सौंपते हुए मांग की है कि उक्त आंगनबाड़ी में सहायक पद पर शीघ्र नियुक्त किया जाये । पुनः कमिश्नर कार्यालय द्वारा आवेदन के पालन में 4-4-22 को निर्देश दिए गए कि आवेदक को नियुक्त कर अवगत कराया जाये परन्तु न तो पत्र के परिपालन में ही कोई कार्यवाही हो सकी न ही नियुक्ति के सम्बन्ध में ही कोई आश्वासन ही मिल सका वैसे भी नगर की महिला बाल विकास विभाग अधिकारी के सेवा निवृत्त होने में लगभग छः महीने ही शेष रहे हैं जिस कारण वह कार्यालय भी न के बराबर ही उपस्थिति दर्ज करा पाती है जिससे लोगों को महिला बाल विकास विभाग के काम से आने वालों को यहां वहां भटकने पर मजबूर होना पड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     राकेश शर्मा पुनः भाजपा के जिलाध्यक्ष निर्वाचित     |     बायपास पर स्कूल से चोरी गये लोहा सीमेंट के आरोपी गिरफ्त में     |     सेवा भारती के वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए राज्यपाल     |     संविधान दिवस, संगठन पर्व एवं मन की बात को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित     |     जिला सहकारी केंद्रीय बैंक  सांची में फिक्स डिपाज़िट ब्याज दर बढ़ाने के बचत पखवाड़े का किया गया आयोजन      |     सहरिया आदिवासी परिवारों के पीछे पहुंचे राज्यपाल, पीएम जनमन योजना के तहत 34 हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश     |     68वीं राष्ट्रीय योगा प्रतियोगिता का शुभारंभ     |     बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराए गए 4 आदिवासी मजदूर, परिजनों ने उतारी नजर और लगाए गले     |     आनंद उत्सव में खेल गतिविधियों में की सहभागिता,उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने  उड़ाई पतंग     |     त्योहार हमें आपस में खुशियां बांटने के देते है अवसर – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811