Let’s travel together.

नया ट्रेक बनाकर ट्रेनें प्रारंभ की जायें – लता वानखेड़े सांसद सागर

0 112
नईदिल्ली।  संसद सत्र के दौरान सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने दमोह सांसद राहुल सिंह, होशंगाबाद-नर्मदापुरम सांसद दर्शनसिंह और छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और क्षेत्र में वर्तमान रेल सुविधाओं से अवगत कराते हुए सांसदों ने दमोह, सागर, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा से नागपुर नया ट्रैक बनाकर ट्रेन चलाने की मांग की.सांसदों ने इस प्रस्तावित रेल परियोजना के महत्व को रेखांकित किया.

यह ट्रैक क्षेत्रीय विकास में मील का पत्थर साबित होगा।इससे न केवल यातायात सुविधाओं में सुधार होगा, बल्कि व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

यह ट्रैक क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच संपर्क को मजबूत करेगा
सांसदों से चर्चा उपरांत रेल मंत्री ने सांसदों की इस मांग को ध्यानपूर्वक सुना और इन मांगो पर सकारात्मक कार्रवाही करने का आश्वासन दिया।

सांसद डॉ. वानखेड़े ने सागर से बैंगलोर एवं मुम्‍बई ट्रेन सुविधा प्रारंभ कराने एवं कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को पुन: चालू कराए जाने का रेल मंत्री से आग्रह भी किया मुलाकात के दौरान सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने पृथक से केन्‍द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव से निवेदन किया कि छात्र–छात्राओं तथा आमजनों को सागर से बैंगलोर एवं मुम्‍बई जाने के लिए सीधी ट्रेन सुविधा का अभाव है, जिससे असुविधा होती है इसलिए सागर से बैंगलोर एवं मुम्‍बई हेतु ट्रेन सुविधा उपलब्‍ध कराने एवं कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को पुन: चालू कराया जाए, जिसमें चार ट्रेनें जबलपुर अटारी श्‍याम सिंह एक्‍सप्रेस, जबलपुर कोटा डेली एक्‍सप्रेस, जबलपुर खजुराहो त्रि-साप्‍ताहिक ओवरनाइट एक्‍सप्रेस और जबलपुर इंदौर त्रि-साप्‍ताहिक इंटरसिटी एक्‍सप्रेस शामिल है। इसके अलावा इस रूट की अन्‍य ट्रेन भी कोरोना काल से बंद हैं, जिनमें द्वि साप्‍ताहिक दुर्ग निजामुद्दीन सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, शालीमार जयपुर साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, दुर्ग फिरोजपुर साप्‍ताहिक अंत्‍योदय एक्‍सप्रेस, बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, चिरमिरी सागर डेली पैसेंजर को पुन: चालू कराने का ज्ञापन सौंप कर निवेदन किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

खेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का आयोजन एक एवं दो फरवरी को, खेल प्रेमियों से लेकर आम जनों में भारी उत्साह का माहौल     |     विपिन बिहारीदास की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कल से, सांची रोड माता मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा, स्वागत की अपील     |     सद्गुरू कबीर-धनीधर्मदास साहब वंश प्रणाली के शाखा वंश गुरू बालापीर घासीदास साहेब की311 वां स्मृति दिवस पर विशेष      |     खेत में करंट से किसान की मौत, पोस्टमार्टम विवाद में नया मोड़, डॉक्टर अमन सेन की सफाई     |     ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के तहत ग्राम गोरखी में व्याख्यान माला व जन जागरूकता रैली आयोजित     |     दमयंती व्याख्यान माला में पहुंचे मप्र प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत IAS एसएन मिश्रा     |     समसपुर चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हुआ सुंदरकांड का आयोजन     |     15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811