अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने तथा योजनाओ ये लाभांवित करना सरकार का संकल्प है- नरेंद्र शिवाजी पटेल
मढ़ई मेले आदिवासी समाज की संस्कृति और एकता का प्रतीक है:- रामपाल सिंह
– प्रतापगढ़ ग्राम में आयोजित मढ़ई मेला कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह भी हुए शामिल
– 50 लाख के निर्माण व विकास कार्यो का किया शिलान्यास,
– स्व सहायता समूह को 1 लाख की राशि स्वीकृति का दिया स्वीकृति पत्र
देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओ का विस्तार किया जा रहा है। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी ग्राम में ही जटिल बीमारी का उपचार कराने की व्यवस्था की जा रही है। जिसके तहत छोटे छोटे ग्रामों में भी स्वास्थ्य कर्मियो की तैनाती की गई है। मरीजो को बाजार से महंगी दवाए ना खरीदना पड़े, दवाओ की निशुल्क व्यवस्था भी सरकारी अस्पतालो में की गई हैं। आयुष्मान योजना में 5 लाख का उपचार मुफ्त किया जा रहा है।
यह उद्गार मोहन कैबिनेट के स्वास्थ्य राज्य मंत्ररी नरेंद्र शिवाजी पटेल में आदिवासी अंचल के प्रतापगढ़ ग्राम में व्यक्ति किए। यहां पर मढ़ई मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह,जनपद अध्यक्ष ठाकुर तरुवर सिंह राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा भी विशेष रुप में मौजूद रहें। राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचल में स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण हमारी प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि मढ़ई मेला धार्मिक और सामाजिक अनुष्ठान है। जो कि सिर्फ सांस्कृतिक आयोजन नहीं बल्कि धार्मिक और सामाजिक अनुष्ठानों का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसेे अतिरिक्त उन्होने केंद्र व प्रदेश सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओ की भी चर्चा की ।
कार्यक्रम को पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होने अपने संबोधन में 60 साल के कांग्रेस सरकार की व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि लोगो को ना तो पीने का पानी मिल रहा था और ना ही राशन और ना ही, ना विकास कार्य हो रहे थे, ना नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाए मिल रही थी। इसके अतिरिक्त सिंह ने कांग्रेस की जमकर आलोचना करते हुए भाजपा सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास व निर्माण कार्यो को सिलसिलेवार गिनाया तथा कहा कि पात्र हितग्राहियो को जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनाओ का लाभ दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि मढ़ई मेले आदिवासी समाज की संस्कृति और एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा यह मेला केवल एक उत्सव नहीं है बल्कि यह आदिवासी समाज की परंपराओं मान्यताओं और जीवन मूल्यों का प्रतीक है। हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर को बचाए रखना चाहिए और आने वाली पीढ़ियों को इसके महत्व से अवगत कराना चाहिए।
स्टाप डेम निर्माण का किया शिलान्यास-
स्वास्थ्य राज्य मंत्री पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री सिंह जनपद अध्यक्ष श्री राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष शर्मा ने 50 लाख की लागत से निर्मित होने वाले स्टाप डेम, सड़क आदि निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया एवं स्व सहायता समूह को एक लाख की राशि स्वीकृति का पत्र दिया गया तथा 13 हितग्राहीयो को पेंशन स्वीकृति के स्वीकृति पत्र भी दिए गए । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने कन्या पूजन, गोवर्धन पूजा,मढ़ई मेले में ढालो का पूजन किया। कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, दीपक रधुवंशी ने भी संबोधित किया।यहां पर कार्यकर्ता, ग्रामीण, अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे। यहां पर अतिथियो का ग्रामीणो, भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश राय ने किया। मढ़ई मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया । अतिथियो ने ग्रामीणो के बीच पहुंच कर आवेदन भी प्राप्त किए।