-बोले घर ही मजबूत नहीं है तो बाहर क्या उम्मीद करें , एनएसयूआई , कांग्रेस किसान , सेवादल खत्म से नजर आते हैं
-प्रदेश पदाधिकारी सहित विधायक और पूर्व विधायक रहे मौजूद
यशवंत सराठे बरेली रायसेन
नगर के रामलीला मैदान स्थित सभागार में आयोजित होने वाली ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेशाध्यक्ष प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह के सामने वर्तमान में कांग्रेस की स्थिति को लेकर कांग्रेस को मजबूत बनाने के साथ-साथ, वर्तमान में कांग्रेस की स्थिति क्या है इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने दुख व्यक्त किया।
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नर्मदा प्रसाद वर्मा ने कहा कि एक समय था जब भोजपुर से कांग्रेस ने राजेश पटेल को टिकट दिया था सामने सुंदरलाल पटवा थे लेकिन कार्यकर्ताओं के द्वारा की जाने वाली मेहनत के कारण सुंदरलाल पटवा को हार का मुंह देखना पड़ा।
वहीं उन्होंने बताया कि एक समय था जब रामेश्वर नीखरा , प्रभु राम चौधरी
प्रताप भानु शर्मा , जसवंत सिंह रघुवंशी से कार्यकर्ताओं का संपर्क रहता था। क्षेत्र का कार्यकर्ता सीधे प्रदेश कार्यालय से जुड़ा था लेकिन वर्तमान में स्थिति यह है कि क्षेत्र के कार्यकर्ता को भोपाल कार्यालय में कोई जानता नहीं है।
वही ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले रंजीत रघुवंशी ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र का अन्नदाता खाद यूरिया खाद यूरिया के लिए काफी परेशान है लेकिन अन्नदाता की परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है, उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर हजारों लोगों इकट्ठे हो जाते हैं लेकिन अन्नदाता की परेशानी के लिए कोई सामने आने को तैयार नहीं है।
वहीं खालिद खान ने कहा कि ईमानदारी और निष्ठा के साथ-साथ दिल में सफाई होना चाहिए क्योंकि कार्कर्ता धन दौलत का भूखा नहीं है वह मान सम्मान का भूखा है इसके लिए जरूरी है कि कार्यकर्ताओं को
उनका सम्मान रूपी अधिकार मिलना चाहिए। इसके बाद ही घर मजबूत होगा।
नगर के रामलीला मैदान में 11:00 बजे से कांग्रेस कमेटी के द्वारा बैठक आयोजित की गई है। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूती प्रदान करना था।
आयोजित बैठक में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह कांग्रेस जिला प्रभारी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल महामंत्री मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ,देवेन्द्र पटेल सिलवानी विधायक , पूर्व विधायक भगवान् सिंह राजपूत,देवेंद्र पटेल उदयपुरा , एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।