नगर में जगह-जगह गंदगी का अंबार
अभिषेक असाटी बक्सवाहा
नगर को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान अब बेपटरी हो रहा है नगर की जिम्मेदार अधिकारी भारत के प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत अभियान की सोच पर खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है नगर के सार्वजनिक मोक्ष धाम में नियमित सफाई न होने के चलते चारों तरफ कचरे के ढेर लगे हुए हैं इसके अलावा शमशान परिसर में चारों ओर गंदगी पसरी होने के कारण यहां आने वाले लोगों को परेशानियों के बीच दाह संस्कार करना पड़ता है।
नगर का एक मात्र श्मशान होने के कारण यहां सर्व जाति के लोगों को आना पड़ता है जिम्मेदारों की मॉनिटरिंग के अभाव में श्मशान घाट में चारों ओर गंदगी फैली हुई है।

प्रशासन या सामाजिक संगठनों की ओर से इसकी सुध नहीं लेने के कारण यहां अव्यवस्थाओं का आलम है नगर परिषद की ओर से इसकी नियमित सफाई नहीं करवाने के कारण यह समस्या आम हो गई है।
इस संबंध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय दुबे ने बताया कि ये हरिजन वार्ड है यहां शमशान घाट एवं पूरे वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है कई बार नगर परिषद को आवेदन भी दिए जा चुके हैं वार्ड के पार्षद द्वारा भी इस बारे में अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है नगर परिषद शमशान के विकास में सहयोग प्रदान करें तो यहां से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े उन्होंने इसकी नियमित सफाई होने की मांग की।
वही देखा जाए तो नगर के वार्डों में भी और सार्वजनिक स्थलों पर भी गंदगी के अंबर देखे जा सकते हैं अब देखना यह है कि नगर परिषद में बैठे आला अधिकारी इस और क्या ध्यान देते हैं।