रात में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे कलेक्टर ने कहा मैं रात्रि विश्राम यही करूंगा और सुबह जाऊंगा जो समस्या हो बताएं
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जिले के हटा विकासखंड अंतर्गत दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य ग्राम घोघरा पहुंचे
रिपोर्ट धीरज जॉनसन दमोह
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर शनिवार को जिले के हटा विकासखंड अंतर्गत दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य ग्राम घोघरा पहुंचे। इस दौरान एसडीएम राकेश मरकाम खास तौर पर मौजूद थे।
कलेक्टर कोचर ने ग्रामीणों से पूछा बच्चों को टीके लगे या नहीं ग्रामीणों ने बताया बच्चों को टीके लगे हुए हैं। कलेक्टर ने कहा बच्चों को टीका लगने के बाद बुखार आना चाहिए तभी टीका कारगर है। हमें बच्चों को बीमारियों से बचाना है इसलिए बच्चों को टीका लगाना जरूरी है। यहां पर जो लड़कियां हैं 12 साल 15 साल की, एक भी बिटिया कमजोर ना रहे इन्हें आयरन की गोलियां देना आवश्यक है। महिला यदि कमजोर रहेंगे और जब मां बनेगी तो बड़ी परेशानी आएगी, इसलिए इन बेटियों, महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र,स्वास्थ्य केंद्र में भेज कर दवाई जरूर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा आपके ग्राम में भगवान की दया से सब सुविधाएं अच्छी हैं। महिला बच्चे बच्चियों की देखभाल बहुत जरूरी है। कलेक्टर ने आवास की सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी ली।

कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा आप सबको जिस संबंध में ही बात करना हो मुझे से कर सकते हैं। मैं रात्रि विश्राम यही करूंगा और सुबह जाऊंगा। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले से कहा ग्रामीण जनों के स्वास्थ्य की देखभाल जरूरी है, आप सब ग्रामीण क्षेत्र की जन की सेवा करें घर-घर जाकर लोगों से मिले उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले,यह जरूरी है। कलेक्टर ने ग्रामवासियों से कहा झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें।घोघरा ग्राम के निवासियों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी समस्याएं रखी जिसका समाधान करने संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

कलेक्टर जब ग्राम घोघरा जा रहे थे,तो मडियादो के नि:शक्त बारेलाल आदिवासी ने कलेक्टर की गाड़ी रोकी, कलेक्टर ने सहज भाव से गाड़ी रुकवाकर समस्या सुनी।बारेलाल ने कलेक्टर को मोट्रेट साइकिल खराब होने की बात बताई। बारेलाल ने नई साइकिल की मांग की। कलेक्टर ने तहसीलदार को साइकिल सुधरवाने के निर्देश दिए।