– प्रशिक्षण शिक्षकों को बेहतर बनाता है- विनय गोपाल वहरे
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी मनोज निगम जिला शिक्षा केंद्र शिवपुरी एवं प्राचार्य डाइट अशोक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशन मे 5 दिवसीय एफएलएन अंतर्गत विकास खंड स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण शा उमावि मॉडल स्कूल शिवपुरी मे प्रारंभ हुआ। बुनियादी साक्षरता एवं सख्या ज्ञान स्कूल शिक्षा की नीव है , राष्ट्रीय शिक्षा नीती 2020 के अंतर्गत एफएलएन पर विशेष जोर को ध्यान मे रखते हुए प्रदेश मे मिशन अंकुर कार्यक्रम संचालित किया जाना है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीती 2020 के घटक निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कक्षा 1 एव 2 के बच्चों मे वुनियादी साक्षरता ओर अंक ज्ञान के अधिगम प्रतिफलों को प्राप्त करने के लिए “मिसन अंकुर” के नाम से एक समयबद्ध कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है , मिशन अंकुर के लिए कक्षा 1 एवं 2 के छात्रों हेतु नवीन अभ्यास पुस्तिकाओं एवं शिक्षकों के पेडागाजिकल विकास के लिए संदर्शिका तैयार की गई है एवं इस के सफल क्रियान्वयन हेतु इन कक्षाओ को पढ़ाने बाले शिक्षकों एवं शिक्षा अधिकारीयों/समन्वयक का प्रशिक्षण इस सत्र के प्रारंभ होने से पूर्व दिए जाने की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है ।
मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु कक्षा 1 एव 2 पढ़ाने बाले समस्त शिक्षकों का प्रशिक्षण 5 चरणों मे शा उमावि मॉडल स्कूल शिवपुरी मे रखा गया है। अपने उद्बोधन मे प्राचार्य मॉडल स्कूल द्वारा कहा गया कि प्रशिक्षण शिक्षकों को बेहतर बनाता है , इस हेतु पूरी ईमानदारी के साथ 5 दिवसीय प्रशिक्षण मे उपस्थित होकर प्रशिक्षण का लाभ ग्रहण करे। अपने प्रेरणादाई उद्बोधन मे शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है एवं बच्चों के भविष्य का निर्माण करते है ,स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देने बाला शिक्षक श्रेष्ठ होता है।
बीआरसीसी शिवपुरी अंगद सिंह तोमर द्वारा अवगत करया कि प्रत्येक बेच का प्रशिक्षण 5 दिनों के लिए आयोजित होगा जो कि सुवाह 9 बजे से प्रारंभ होकर 4 :30 पर समाप्त होगा , 5 दिवसीय प्रशिक्षण मे नियमित उपस्थित रहना अनिवार्य है , प्री टेस्ट एवं पोस्ट ऑनलाइन आयोजित होंगे , इस लिए ऑनलाइन ग्रुप का निर्माण किया गया अत: प्रशिक्षण कि गंभीरता को समझते हुए जो मॉड्यूल एवं सामग्री प्रदाय कि जा रही है उनका ठीक ढंग से प्रयोग करे क्योंकि मिशन अंकुर 2027 तक आयोजित होगा इसमे ऑनलाइन गतिविधियों का महत्वपूर्ण योगदान होगा।