Let’s travel together.

युवक की मौत के बाद 24 घंटे चला चक्काजाम, कोतवाली टीआई सहित चार पुलिसकर्मी पर गिरी गाज, मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश

0 59

– पुलिस वेरिकेड्स से मौत का आरोप, पाल समाज के लोगों ने लगाया 24 घंटे तक जाम

– शिवपुरी विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधि समझने गए लेकिन नहीं माने पाल समाज के लोग नहीं माने

-रंजीत गुप्ता  शिवपुरी

शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना अंतर्गत पाल समाज के एक युवक रविंद्र पाल की हाईवे पर सड़क दुर्घटना मौत के बाद पीएम कराने के दौरान मृतक के परिजनों को पुलिस कर्मियों द्वारा पीटा गया। युवक की परिजनों की मारपीट करने का यह मामला तूल पकड़ा गया। 24 घंटे तक पाल समाज के लोगों ने शिवपुरी के पोहरी चौराहे पर धरना दिया। मामला बढ़ता देख शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम सहित अन्य जनप्रतिनिधि धरने दे रहे पाल समाज के लोगों को समझाने गए लेकिन कोई नहीं माना। 24 घंटे तक यह धरना चलता रहा। गुरुवार की शाम लगभग 5 बजे जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने चक्काजाम स्थल पर पहुंचकर घोषणा करते हुए बताया कि उक्त मामले में कोतवाली टीआई रोहित दुबे को लाइन अटैच और चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी।

पुलिस बैरिकेड से टकराने से मौत के आरोप लगाए-

पाल समाज के लोगों का आरोप था की सुरवाया थाने के हाईवे पर रखे गए पुलिस बैरिकेड से टकराकर बाइक सवार युवक रविंद्र पाल की मौत हुई और जबकि उसके दो अन्य साथी घायल हुए। इसके बाद जब मृतक का पीएम जिला अस्पताल में किए जाने के लिए शव लाया गया तो यहां पर अस्पताल में मृतक के परिजनों के साथ कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। पुलिस की इस बर्बरता को लेकर पाल समाज में आक्रोश भर गया और बुधवार की शाम 4 बजे से प्रारंभ धरना गुरुवार तक यानि पूरे 24 घंटे तक चला। पाल समाज के लोगों का कहना था कि इस मामले में मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआईआर की जाए। लेकिन बाद में भाजपा नेता और वरिष्ठ अधिकारियों ने समझाइश से बीच का रास्ता निकाला और मजिस्ट्रियल जांच का आश्वासन दिया साथ ही टीआई कोतवाली को लाइन अटैच किया गया। आखिर में गुरुवार को देर शाम या चक्का जाम समाप्त हुआ।

मौके पर पहुंचे कलेक्टर, एसपी व विधायक

इस चक्काजाम के दौरान पाल समाज के लोगों को समझाने के लिए कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, विधायक देवेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाईश दी। इसके बाद यह धरना समाप्त हुआ जिसमें धरना दे रहे लोगों को एसपी अमन सिंह राठौड़ ने आश्वासन दिया कि इस मामले में कोतवाली थाना के चार पुलिस आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। कोतवाली टीआई प्रभारी रोहित दुबे को लाइन अटैच किया गया है इसके अलावा पूरी घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा मृतक को और घायलों को आर्थिक सहायता का भी आश्वासन दिया गया है।

पुलिस ने आरोपों को नकारा-

शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली के टीआई को लाइन अटैच किया गया है। चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पूरी घटना की मजिस्ट्रियल जांच की आदेश दिए गए हैं। चक्का जाम स्थल पर पत्रकारों से चर्चा में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच की आदेश कलेक्टर महोदय द्वारा दिए गए हैं। इसके अलावा मृतक और घायलों को नियम अनुसार आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। एसपी ने बताया कि जो आरोपों पुलिस पर लगाए जा रहे हैं कि पुलिस बेरिकेड्स से टकराने युवक की मौत हुई वह गलत हैं फिर भी हम पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811