Let’s travel together.

भोपाल विदिशा हाईवे 18 की हालत खराब,जगह जगह हुए गड्ढे

0 107

 

-40 दिन पहले ग्रामीणों ने रोड पर रोड की हालत खराब होने के कारण किया था चक्का जाम, इसके बाद भी  हालत में कोई सुधार नहीं, ग्रामीणों में फिर उत्पन्न हो रहा है आक्रोश
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन

भोपाल विदिशा हाईवे पर इन दिनों सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे दिख रहे हैं भोपाल से लेकर त्रिमूर्ति चौराहे तक 40 किलोमीटर हाईवे की सड़क पर जगह गड्ढे हैं यहां गड्ढे छोटे नहीं है बल्कि चौड़े हैं। विदिशा से सागर तक पहुंचने के लिए इसी मार्क का उपयोग किया जाता है मगर गड्ढों ने आमजन की रहा मुश्किल कर दी है इन गड्ढों को भरने के लिए जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों ने अब तक कोई पहल नहीं की है। जबकि हर दिन इस मार्ग से आला अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। भदभदा पर टोल टैक्स स्थापित है जो कमर्शियल वाहनों से टैक्स लिया करता है इसके बाद भी सड़क की देखभाल नहीं हो रही है। सड़क की दिनोदिन हालत खराब होने लगी है। गड्ढों में मोटरसाइकिल का पहिया पहुंच जाए तो वाहन चालक अनियमित होकर गिरकर घायल हो जाता है कभी-कभी तो मोटरसाइकिल वाले व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो जाए करती है। ऐसे में कई बार दुर्घटना बड़ा रूप भी ले लेती है इस मार्ग पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। फोर व्हीलर गाड़ी हो या टू व्हीलर गाड़ी वाला हो इन गड्ढों को बचाने के चक्कर में एक दूसरे से भिंड जाते हैं।
भोपाल से लेकर सलामतपुर चौराहे तक सड़क की हालत बद से बत्तर हो गई है जबकि सलामतपुर से लेकर विदिशा तक नया हाईवे बन गया है लेकिन सलामतपुर से भोपाल तक हाईवे में इतने गड्ढे हो गए हैं कि फोर व्हीलर गाड़ी चलने में भी दिक्कत आ रही है। बारिश को बीते डेढ़ महीना हो गया है। एमपीआरडीसी द्वारा गड्ढे बनने की केवल खानापूर्ति की गई हैं। सही तरीके से गड्ढे नहीं भरे गए हैं।
रात के समय गाड़ी वालों को यह गहरे गड्ढे नहीं दिखते जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
रोड की हालत ज्यादा खराब होने के ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है। 40 दिन पहले फैक्ट्री चौराहे दीवानगंज पर 400 ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था। ग्रामीणों की मांग थी कि रोड को फोर लाइन में बदला जाए, जो टोल टैक्स लिया जा रहा है उसको बंद किया जाए। क्योंकि रोड खराब होने के कारण एक साल में इस रोड पर 28 मोते और 90 लोग घायल हुए हैं। ज्यादा दुर्घटनाएं होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे।
तहसीलदार और थाना प्रभारी के मनाने पर भी ग्रामीण चक्का जाम करने से नहीं माने थे।जब घटनास्थल पर रायसेन एसडीएम मुकेश सिंह पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके सामने अपनी मांगे रखी, और आवेदन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि भोपाल विदिशा हाईवे पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। जिस कारण दुर्घटनाएं हो रही है। अभी जो पेज वर्ग किया जा रहा है वह भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। जो टोल टैक्स बना है उसको बंद होना चाहिए। टोल टैक्स लेने के बावजूद भी रोड की सही तरीके से देखभाल नहीं हो रही है। जिससे दुर्घटना का हमेशा अंदेशा बना रहेगा। रोड खराब होने के कारण दुर्घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
एसडीएम ने ग्रामीणों से 15 दिन का समय मांगा है कहां की 15 दिनों में आपकी समस्या हल करने की कोशिश की जाएगी। हम आपकी बात उच्च अधिकारी तक पहुंचा कर समस्या हाल करेंगे।
गजेंद्र ठाकुर, आनंद सेन, संदीप मीणा, सुरेश साहू, निवास मीणा, वीरेंद्र मीणा, अमित मीणा, राकेश कुशवाहा,राजेंद्र ठाकुर,मोहन सिंह ठाकुर, कबीर लोधी, चरण सिंह लोधी, सोनू मीणा, शिवराज मीणा, बंटी मीणा, अखलेश मीणा, आदि ग्रामीणों का कहना है कि इस रोड पर अत्यधिक ट्रैफिक होने के बावजूद भी रोड का चौड़ी कारण नहीं किया जा रहा है। जबकि भोपाल रायसेन बारला से होते हुए विदिशा से होते हुए सागर कानपुर तक रोड को कॉरिडोर में मैं तब्दील कर दिया गया है जबकि उस रोड पर इतना ट्राफिक नहीं है और ना ही उस रोड पर ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं। सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं भोपाल, सुखी सेवनिया, दीवानगंज , बैरखेड़ी चौराहा से होते हुए त्रिमूर्ति चौराहा तक के रोड पर होती हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर रोड को फॉर लाइन में नहीं बदल गया तो हम फिर से चक्का जाम कर आंदोलन करेंगे। हमारी मांगों पर अभी तक किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया है। रात दिन रोड पर चलते हुए हमेशा अपनी जान का डर बना रहता है। अधिकारी आंख बंद कर बैठे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811