12 से 14 नवंबर तक शक्ति केंद्र स्तर पर कार्यशालाएं, 14 से 20 नवंबर तक बूथ समितियों का गठन
सी एल गौर रायसेन
भारतीय जनता पार्टी संगठन पर्व 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी 22 मंडलों में 7 से लेकर 9 नवंबर तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंडल कार्यशालाएं संपन्न हुई, सभी मंडलों पर जाकर मंडल सहयोगियों द्वारा कार्यशालाएं आयोजित कराई गई एवं संबंधित शक्ति केंद्र से लेकर बूथ स्तर तक समितियां के गठन की जानकारी से भाजपा कार्यकर्ताओं को अवगत कराया । जिला संगठन चुनाव अधिकारी श्रीमती अमिता चपरा, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा, स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, सह चुनाव अधिकारी सुरेंद्र तिवारी, अजय जाट, की मौजूदगी में आयोजित की गई ।

जिला स्तरीय कार्यशाला में लिए गए निर्णय के अनुसार भाजपा संगठन पर्व 2024 का कार्य तेज गति के साथ जारी है। इस संबंध में जिला भाजपा कार्यालय मीडिया विभाग के प्रभारी सीएल गौर ने बताया कि जिला संगठन चुनाव अधिकारी श्रीमती अमिता चपरा के निर्देशानुसार सभी मंडल स्तर पर 9 नवंबर तक कार्यशालाएं आयोजित हो चुकी है, इसके बाद 12 से 14 नवंबर तक जिले के सभी शक्ति केंद्र पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात 14 से लेकर 20 नवंबर तक जिले की सभी बूथ समितियों के गठन की प्रक्रिया संपन्न कराई जायेगी । शनिवार को नगर मंडल रायसेन सहित कई मंडलों में कार्यशालाएं आयोजित की गई । जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित नगर मंडल कार्यशाला में मंडल सहयोगी योगेश पटेल, नगर मंडल अध्यक्ष आदित्य शर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए, इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला में मंडल सहयोगी द्वारा सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ समितियों के गठन से लेकर शक्ति केंद्रों पर आयोजित होने वाली कार्यशालाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर नगर मंडल के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिले के मंडीदीप में मंडल सहयोगी राकेश तोमर,वाड़ी मंडल में धीरेंद्र सिंह कुशवाह ने कार्यशाला में विचार व्यक्त करते हुए बूथ समिति गठन से लेकर शक्ति केंद्र पर आयोजित होने वाली कार्य शालाओं एवं बूथ समितियों के गठन के बारे में कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। इस अवसर पर भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।