उदयपुरा रायसेन।श्री रामचरितमानस विद्यापीठ के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय गौ संरक्षण, संवर्धन, संत, ग्रंथ, संदेश यात्रा का विश्राम ओशो जन्मस्थली ग्राम कुचावाड़ा में हुआ ,जहां पर चार दिवस धेनु मानस कथा का वाचन मानस आचार्य सुरेंद्र कुमार शास्त्री, के द्वारा किया जाएगा, तीसरे दिवस की यात्रा राम जानकी मंदिर सिलारी, चिल्ली, खुरशुरू, होते हुए ग्राम कुचावाड़ा में प्रवेश करने पर नवयुवक गौ भक्तों ने रामधुन, कीर्तन, शंख ध्वनि, के साथ विद्वान एवं यात्रा में चल रहे अतिथियों की उत्साह पूर्वक अगवानी की, कीर्तन करते हुए यात्रा कथा स्थल गौ बाडा पहुंची, जहां पर हरिदास शास्त्री एवं रोहित शास्त्री ने मंत्रोच्चार एवं मंगलाचरण के साथ ग्रन्थ पूजन किया, त्रिलोकचंद्र महंत ने सभी को आशीर्वाद दिया, राष्ट्रीय कवि बीपी कोस्टे एवं भजन गायक लालसिंह ठाकुर, द्वारा गाय के महत्व को लेकर सुंदर ज्ञानवर्धक भजन ,गीत प्रस्तुत किये, यात्रा समापन पर उदयपुरा थाना टी आई सेगर ने गो सेवा समिति के नवयुवकों द्वारा किए जा रहे गौ सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए ,कहा कि रचनात्मक एवं नैतिक कार्य में लगे रहने से कई तरह की दुष्परवृत्तियो से बचा जा सकता है, यात्रा संयोजक अधिवक्ता चतुरनारायण रघुवंशी ने यात्रा में सम्मिलित सभी संत, महात्मा, विद्वानों, साहित्यकार, पत्रकार एवं जनप्रतिनिधियों के समय-समय पर उपस्थित रहने एवं मार्गदर्शन के लिएं आभार प्रकट किया, ग्रंथ एवं गौ माता की मंगल आरती में नर्मदा शक्ति संगठन के प्रतिनिधि दामोदर धाकड़, मानस प्रचारक वीरेंद्र पटेल, राधेश्याम पूर्व शिक्षक , भारत सिंह राजपूत, सुदामा प्रसाद धाकड़ ,प्रीतम सिंह, नारायण मेहरा, महेंद्र राजपूत, सिखरूप सोनी,आशुतोष शर्मा, बलराम सोगर, राजेंद्र रघुवंशी,सीताराम रघु सहित ग्राम से पधारी माता बहनों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया,