अनुराग शर्मा सीहोर
8 बार के विधायक व प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बुदनी विधानसभा सीट पर रहे उपचुनाव का मोर्चा संभाल लिया है। जिले की इछावर विधानसभा सीट विधायक करण सिंह वर्मा इन दिनों बुदनी विधानासभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव के लिए प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं।
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा इस दौरान बुदनी विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में पहुंचकर सभाएं ले रहे हैं तो साथ ही कार्यकर्ताओं की बैठक कर उन्हें जीत के मंत्र भी दे रहे हैं।
गौरतलब है कि बुदनी विधानसभा पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस से पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल प्रत्याशी हैं, जबकि बीजेपी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया है। दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता अब बुदनी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार में जुटे हुए हैं। आज यहां कांग्रेस की बड़ी सभा है तो वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसी बीच प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा भी मोर्चा संभाले हुए हैं। मालूम हो कि प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा जिले की इछावर विधानसभा सीट से 8 चुनाव जीते चुके हैं, चुनावी विजयश्री हासिल करने का उनके पास अच्छा खासा अनुभव है।