उदयपुरा/रायसेन। जिले के उदयपुरा तहसील के ग्राम पचामा में बंदूक साफ करते समय हादसा हो गया। अपनी बारह बोर बंदूक साफ करने के दौरान गिट्टी क्रेशर संचालक बालकराम रघुवंशी की मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार गिट्टी क्रेशर संचालक बालकराम रघुवंशी अपने निज आवास पर लायसेंसधारी 12 बोर बंदूक की सफाई कर रहे थे, अचानक गोली लगने से मौत हो गयी।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861