हंगर एक्टिविटीज के अंतर्गत लायंस क्लब द्वारा मानव सेवा न्यास में वृद्ध,असहाय, वेबस एवं निर्धन 72 लोगों को भोजन कराया गया
विदिशा। द इंटरनेशनल लायंस क्लब द्वारा प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक सेवा सप्ताह कार्यक्रम जारी किया जाता है। जिसके क्रम में आज 11वी एक्टिविटीज, हंगर एक्टिविटीज के तहत मानव सेवा न्यास में निर्धन, असहाय, वृद्ध, एवं भूखे लोगों को लायंस क्लब विदिशा द्वारा भोजन कराया गया।
लायंस क्लब विदिशा मीडिया प्रभारी लायन सत्येंद्र धाकड़ ने बताया कि क्लब अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने सर्वप्रथम अन्नपूर्णा की पूजा, अर्चन, वंदन की। एवं किचन में थालियों में व्यंजन परोसे। अध्यक्ष एवं उनकी टीम के द्वारा भूखे, निर्धन लोगों को भोजन कराना ही नारायण की सेवा है,के सिद्धांत के अंतर्गत आज 72 लोगों को, टीम के पदाधिकारीगण एवं सम्मानीय सदस्यों ने, अपने हाथों से मधुर वाणी एवं चेहरे पर मुस्कान के साथ, बहुत ही प्यार से भोजन कराया। जिसके प्रतिफल वृद्ध एवं असहाय लोगों ने अपने दोनों हाथ उठाकर बहुत ही आत्मीयता से सभी लायंस साथियों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में अध्यक्ष ने कहा कि भूखे -प्यासे गरीब लोगों की सेवा ही नारायण की सेवा है। जब इन लोगों का आशीर्वाद मिलता है तो हमारा यह लोक और परलोक दोनों ही सुधर जाते हैं। एक्टिविटीज चेयरपर्सन लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस ने कहा कि लायंस क्लब विदिशा लगातार वर्षों से हंगर एक्टिविटीज का आयोजन करता चला रहा है। अध्यक्ष द्वारा इस प्रथा को लगातार बनाए रखने के लिए मैं उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।कार्यक्रम का संचालन लायन रामूराम जाट ने किया एवं आभार व्यक्त लायन शाश्वत शर्मा ने किया। लायन के सी प्रजापति का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। इस हंगर एक्टिविटीज में क्लब अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी, ट्रेजरार लायन शाश्वत शर्मा, एक्टिविटीज चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, पूर्व प्रेसिडेंट लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़, सह सचिव लायन रामू राम जाट,समाजसेवी लायन संजय अहिरवार, लायन के सी प्रजापति, लायन अमित सनस आदि आदि लायंस साथियों ने सहभागिता की।