Let’s travel together.

आनंद परिवार ने मनाया विश्व परिवार दिवस

0 470

रायसेन।राज्य आनंद संस्थान जिला रायसेन के ग्राम मेंढ़की में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस आपसी सहकार के साथ मनाया इस अवसर पर आनंद विभाग की जिला संपर्क प्रमुख श्रीमती वर्णा श्रीवास्तव एवं गायत्री परिवार की वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीमती गीता श्रीवास्तव ने मेंढ़की ग्राम में निवास करने वाले आनंदक साथियों श्रीगंगा राम साहू श्रीचैन सिंह लोधी श्रीअखिलेश मालवीय श्रीभैया लाल लोधी खुशी मॉनिका पूजा आशीष आदि के साथ मिलकर पूरे गांव के परिवारों में खुशहाली की खैर खबर पूछ कर सभी को आनंदित होने हेतु प्रोत्साहित कर परिवार दिवस मनाया।

इस अवसर पर गांव के बुजुर्ग श्री देवी राम लोधी का सम्मान किया गया उन्होंने पूरे परिवार को एक सूत्र में बांधकर रखा है वह संयुक्त परिवार की एक बड़ी मिसाल हैं उन्हीं की पोती कु खुशी लोधी जिन्होंने 12th क्लास में पूरे गांव में सबसे अधिक नंबर अर्जित किए हैं उनका भी सम्मान किया गया आनंद विभाग की तरफ से उन्हें उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया।

गांव में अधिकांश संयुक्त परिवार है किसी को संयुक्त परिवार यदि देखने हो तो वह आनंदग्राम मेंढ़की में आकर देख सकते हैं कि किस प्रकार पूरा गांव एक परिवार की तरह रहता है । आधुनिक तकनीक एवं परिवार विषय पर सभी परिजनों के बीच परिचर्चा की गई। जिसमें की गंगा राम साहू जी ने बताया कि उनका पोता मोबाइल चला लेता है और वही उनको मोबाइल से संबंधित जानकारियां देता है। विश्व परिवार दिवस पर इस वर्ष की थीम भी यही है कि किस प्रकार हमारे बुजुर्ग बच्चों को अपने संस्कार दें और नव पीढ़ी नई तकनीक से बुजुर्गों को अवगत कराएं। टूटते परिवारों के इस समय में राज्य आनंद संस्थान द्वारा परिवार दिवस मनाया जाना सभी लोगों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है आज के दिन सभी परिवार के प्रति जागरूक हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811