रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
108 कुंडिया शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ केंद्रिय कार्यालय मंडीदीप में 4.00 आदरणीय अमर धाकड़ युवा प्रकोष्ठ समन्वयक और आदरणीय सुरेश श्रीवास्तव प्रज्ञा पीठ बरखेड़ा भोपाल का आगमन हुआ हमारे आदरणीय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक ली बैठक में के दीक्षित भाई साब को प्रचार प्रसार समित का दायित्व दिया गया और आगे आनेवाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क कर गायत्री परिवार के सप्त आंदोलन विचार क्रांति जन जाग्रति 108 कुंडिया गायत्री महायज्ञ हेतु मारदर्शन दिया और ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पर्क अभियान में रायसेन जिला समन्वयक बबली धाकड़ बहिन ने अपनी प्रगति रिपोर्ट बताई आगामी जनवरी में 108 कुंडिया गायत्री महायज्ञ की सूचना से ग्रामीण क्षेत्रों में जिले भर में बड़ा उत्साह बना हुआ है। सभी कार्यकर्ता भाई बहिन बड़े उत्साह के साथ प्रचार प्रसार में लगे हुए है।