-पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
-गंजबासोदा विदिशा का हे आरोपी रहने वाला
रामभरोस विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
एक तरफ पुरे मध्यप्रदेश मे बच्चियों के साथ घटनाये होना जारी वही दूसरी तरफ आज फिर ऐसा ही एक मामला मंडीदीप थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 मे सामने आया हे जहां एक महिला के साथ लिवबीन रिलेशन में रह रहे व्यक्ति ने महिला की नावालिग बेटी का 6 माह से लगातार देह शोषण किया। किसी को इस विषय मे जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी हिम्मत करके जैसे तैसे बच्ची ने अपने साथ आप बीती अपनी माँ को सुनाई। मां ने थाना मंडीदीप में इसकी शिकायत की। पुलिस ने आरोपी ओम प्रकाश उपाध्याय पुत्र रामस्वरूप उपाध्याय निवासी गंजबासोदा विदिशा को गिरफ्तार कर लिया हे।