अपने सामने घायल गाय के पैर का करवाया ऑपरेशन ,सरकारी पशु चिकित्सक ने किया ऑपरेशन
शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन
रायसेन जिले के बेगमगंज में यूं तो शासकीय स्तर एवं जैन समाज द्वारा संचालित गौशालाएं हैं जिन्हें सरकार द्वारा ऐड भी प्राप्त हो रही है लेकिन नगर के रामनगर श्यामनगर मोहल्ले में रिटायर्ड फौजी राजेंद्र सिंह की निजी भूमि में कई सालों से अस्थाई गौशाला जन सहयोग से संचालित की जाकर घायल पशुओं का जहां उपचार किया जा रहा है वहीं लावारिस गायों का संरक्षण भी किया जा रहा है।
एसडीएम सौरभ मिश्रा गौवंश के प्रति काफी संवेदनशील हैं जहां उन्होंने सड़क पर घूम रहे गोवंश के सींगो पर रेडियम पट्टियां लगवाईं वहीं वे क्षेत्र में संचालित गौशालाओं का सतत निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश देते आ रहे हैं करीब डेढ़ माह में दूसरी बार में अस्थाई गौशाला पहुंचे । जिसे सियावास कामधेनु सेवा समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है वहां एक्सीडेंट में घायल हुई एक गाय का पैर बुरी तरह टूट गया था और क्षतिग्रस्त भी हो गया था पशु चिकित्सालय से डॉक्टर जयशंकर पाल को बुलवाकर उक्त गाय का ऑपरेशन करवाया जिससे उसकी जान बच सकी। श्राद्ध पक्ष के दौरान काफी तादाद में लोग उक्त गौशाला पहुंचकर गायों का पूजन भी कर रहे हैं और सहयोग भी प्रदान कर रहे हैं इसी तारतम्य में एसडीएम श्री मिश्रा ने सेवानिवृत शिक्षक गण अशोक शर्मा ऋषिराज शर्मा प्रदीप सोनी शून्य आदि को साथ लेकर गौशाला का भ्रमण कराया और लोगों में जागृति पैदा करने के लिए उनके सहयोग की अपेक्षा की।