Let’s travel together.
Ad

एसडीएम ने किया कामधेनु सेवा समिति द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला का निरीक्षण

0 48

अपने सामने घायल गाय के पैर का करवाया ऑपरेशन ,रकारी पशु चिकित्सक ने किया ऑपरेशन

शरद शर्मा बेगमगंज रायसेन

रायसेन जिले के बेगमगंज में यूं तो शासकीय स्तर एवं जैन समाज द्वारा संचालित गौशालाएं हैं जिन्हें सरकार द्वारा ऐड भी प्राप्त हो रही है लेकिन नगर के रामनगर श्यामनगर मोहल्ले में रिटायर्ड फौजी राजेंद्र सिंह की निजी भूमि में कई सालों से अस्थाई गौशाला जन सहयोग से संचालित की जाकर घायल पशुओं का जहां उपचार किया जा रहा है वहीं लावारिस गायों का संरक्षण भी किया जा रहा है।


एसडीएम सौरभ मिश्रा गौवंश के प्रति काफी संवेदनशील हैं जहां उन्होंने सड़क पर घूम रहे गोवंश के सींगो पर रेडियम पट्टियां लगवाईं वहीं वे क्षेत्र में संचालित गौशालाओं का सतत निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश देते आ रहे हैं करीब डेढ़ माह में दूसरी बार में अस्थाई गौशाला पहुंचे । जिसे सियावास कामधेनु सेवा समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है वहां एक्सीडेंट में घायल हुई एक गाय का पैर बुरी तरह टूट गया था और क्षतिग्रस्त भी हो गया था पशु चिकित्सालय से डॉक्टर जयशंकर पाल को बुलवाकर उक्त गाय का ऑपरेशन करवाया जिससे उसकी जान बच सकी। श्राद्ध पक्ष के दौरान काफी तादाद में लोग उक्त गौशाला पहुंचकर गायों का पूजन भी कर रहे हैं और सहयोग भी प्रदान कर रहे हैं इसी तारतम्य में एसडीएम श्री मिश्रा ने सेवानिवृत शिक्षक गण अशोक शर्मा ऋषिराज शर्मा प्रदीप सोनी शून्य आदि को साथ लेकर गौशाला का भ्रमण कराया और लोगों में जागृति पैदा करने के लिए उनके सहयोग की अपेक्षा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |     बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811